Live
Search
Home > मनोरंजन > Emraan Hashmi: ‘उसके यूरिन में खून आया’, इमरान हाशमी ने किया दर्दनाक खुलासा, अभिनेता ने बेटे के कैंसर को किया याद

Emraan Hashmi: ‘उसके यूरिन में खून आया’, इमरान हाशमी ने किया दर्दनाक खुलासा, अभिनेता ने बेटे के कैंसर को किया याद

Emraan Hashmi Shocking Story: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने हाल ही में अपने कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने 2014 की उस घटना को याद किया, जब उनके बेटे को कैंसर का पता चला था. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-28 19:14:15

Mobile Ads 1x1

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने एक घटना का जिक्र किया, जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया था. अभिनेता ने अपने उस दर्दनाक दौर को याद किया, जब उनके बेटे अयान को कैंसर का पता चला था. एक्टर ने बताया कि कैसे उस पल ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया था. 

‘उसके पेशाब में खून आया’

अभिनेता इमरान हाशमी ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए अपने जीवन में घटी दर्दनाक घटना का जिक्र किया. एक्टर ने कहा, ‘मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर वह था जब 2014 में मेरा बेटा बीमार पड़ गया. और मैं उस दौर को शब्दों में बयान भी नहीं कर सकता. यह 5 साल तक चला. मेरी जिंदगी एक ही दिन में बदल गई. 13 जनवरी को हम ब्रंच के लिए गए थे, हम अपने बेटे के साथ पिज्जा खा रहे थे. पहला लक्षण उसी टेबल पर दिखाई दिया. उसके पेशाब में खून आया. अगले 3 घंटों में हम डॉक्टर के क्लिनिक में थे. डॉक्टर ने बताया कि आपके बेटे को कैंसर है. आपको अगले दिन ऑपरेशन थिएटर में उसकी सर्जरी करानी होगी और फिर आपको कीमोथेरेपी करानी होगी. इस तरह 12 घंटों के भीतर मेरी पूरी दुनिया उलट गई.’

पांच सालों तक किया संघर्ष

इमरान हाशमी ने आगे बताया कि अगले पांच साल अस्पताल के चक्कर, इलाज और लगातार चिंता से भरे रहे. अभिनेता ने बताया कि उन वर्षों ने उन्हें सिखाया कि वास्तव में क्या मायने रखता है. वर्तमान में रहना, धैर्य रखना और आभारी होना. उस अनुभव ने उन्हें एक किताब लिखने के लिए भी प्रेरित किया ताकि वे उन माता-पिता की मदद कर सकें जो इसी तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं. अब जब उनका बेटा स्वस्थ है और अच्छा कर रहा है, तो इमरान उस दौर को अपने जीवन का सबसे कठिन लेकिन सबसे जीवन-परिवर्तनकारी चरण मानते हैं.

इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी को आखिरी बार नीरज पांडे की वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में देखा गया था. वहीं, इससे पहले अभिनेता फिल्म ‘हक’ में नजर आए थे.

MORE NEWS

More News