Live
Search
Home > एंटरटेनमेंट > दुबई में सितारों का मेला, नयनतारा, विग्नेश शिवन और अजित कुमार के रीयूनियन की तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान

दुबई में सितारों का मेला, नयनतारा, विग्नेश शिवन और अजित कुमार के रीयूनियन की तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वक्त दुबई (Dubai) से आई एक तस्वीर तेजी से वायरल (Viral) हो रही , जिसमें 'लेडी सुपरस्टार' (Lady Superstar) नयनतारा (Nayanthara), उनके पति और निर्देशक विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) और तमिल सिनेमा के 'थाला' अजित कुमार (Ajith Kumar) एक साथ नजर आ रहे हैं.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 18, 2026 15:47:34 IST

Mobile Ads 1x1

Dubai Reunion Goes Viral On Social Media: दुबई की चकाचौंध के बीच दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारों के मिलन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां, लेडी सुपरस्टार नयनतारा उनके पति और निर्देशक विग्नेश शिवन और तमिल सिनेमा के ‘थाला’ अजित कुमार को एक साथ एक विशेष फ्रेम में देखा गया. दरअसल,  यह ‘दुबई रीयूनियन’ सोशल मीडिया पर अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. 

एक खास मुलाकात ने जीता दिल

दरअसल, यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक गेट-टुगेदर नहीं थी, बल्कि इसमें दोस्ती और आपसी सम्मान की झलक देखने को मिल रही है. जहां,  तमिल सिनेमा के ‘थाला’ अजित कुमार, जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘विडा मुयार्ची’ (Vidaa Muyarchi) की शूटिंग और अपने वर्ल्ड टूर के सिलसिले में ज्यादातर दुबई में रहते हैं, उन्होंने नयनतारा और विग्नेश के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है. विग्नेश शिवन ने इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अजित कुमार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. तो वहीं, दूसरी तरफ फैंस इस रीयूनियन को इसलिए भी खास मान रहे हैं क्योंकि नयनतारा और अजित कुमार ने ‘बिल्ला’ (Billa) और ‘आरंभम’ (Arrambam) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक साथ पहले भी काम किया है.

इंटरनेट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, प्रशंसकों ने ‘Vidaa Muyarchi’ और विग्नेश शिवन के भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. दुबई के एक आलीशान रेस्टोरेंट में ली गई इन तस्वीरों में सितारों का सादगी भरा अंदाज लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है. फिलहाल,  यह रीयूनियन साबित करता है कि फिल्म इंडस्ट्री की व्यस्तता के बावजूद ये कलाकार अपने पुराने रिश्तों और दोस्ती को बनाए रखने में पूरी तरह से विश्वास रखते हैं. 

MORE NEWS

Home > एंटरटेनमेंट > दुबई में सितारों का मेला, नयनतारा, विग्नेश शिवन और अजित कुमार के रीयूनियन की तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान

दुबई में सितारों का मेला, नयनतारा, विग्नेश शिवन और अजित कुमार के रीयूनियन की तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वक्त दुबई (Dubai) से आई एक तस्वीर तेजी से वायरल (Viral) हो रही , जिसमें 'लेडी सुपरस्टार' (Lady Superstar) नयनतारा (Nayanthara), उनके पति और निर्देशक विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) और तमिल सिनेमा के 'थाला' अजित कुमार (Ajith Kumar) एक साथ नजर आ रहे हैं.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 18, 2026 15:47:34 IST

Mobile Ads 1x1

Dubai Reunion Goes Viral On Social Media: दुबई की चकाचौंध के बीच दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारों के मिलन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां, लेडी सुपरस्टार नयनतारा उनके पति और निर्देशक विग्नेश शिवन और तमिल सिनेमा के ‘थाला’ अजित कुमार को एक साथ एक विशेष फ्रेम में देखा गया. दरअसल,  यह ‘दुबई रीयूनियन’ सोशल मीडिया पर अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. 

एक खास मुलाकात ने जीता दिल

दरअसल, यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक गेट-टुगेदर नहीं थी, बल्कि इसमें दोस्ती और आपसी सम्मान की झलक देखने को मिल रही है. जहां,  तमिल सिनेमा के ‘थाला’ अजित कुमार, जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘विडा मुयार्ची’ (Vidaa Muyarchi) की शूटिंग और अपने वर्ल्ड टूर के सिलसिले में ज्यादातर दुबई में रहते हैं, उन्होंने नयनतारा और विग्नेश के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है. विग्नेश शिवन ने इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अजित कुमार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. तो वहीं, दूसरी तरफ फैंस इस रीयूनियन को इसलिए भी खास मान रहे हैं क्योंकि नयनतारा और अजित कुमार ने ‘बिल्ला’ (Billa) और ‘आरंभम’ (Arrambam) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक साथ पहले भी काम किया है.

इंटरनेट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, प्रशंसकों ने ‘Vidaa Muyarchi’ और विग्नेश शिवन के भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. दुबई के एक आलीशान रेस्टोरेंट में ली गई इन तस्वीरों में सितारों का सादगी भरा अंदाज लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है. फिलहाल,  यह रीयूनियन साबित करता है कि फिल्म इंडस्ट्री की व्यस्तता के बावजूद ये कलाकार अपने पुराने रिश्तों और दोस्ती को बनाए रखने में पूरी तरह से विश्वास रखते हैं. 

MORE NEWS