Live
Search
Home > मनोरंजन > रहस्यमय अरबपति, चकाचौंध से दूर, 167 करोड़ के शाही अंदाज़ में जीने वाले अक्षय खन्ना की अनसुनी कहानी!

रहस्यमय अरबपति, चकाचौंध से दूर, 167 करोड़ के शाही अंदाज़ में जीने वाले अक्षय खन्ना की अनसुनी कहानी!

अभिनेता अक्षय खन्ना (Actor Akshaye Khanna) की अनुमानित कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 167 करोड़ रुपये है. अपनी दमदार फ़िल्मों के बाद भी वह हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के अमीर सितारों में एक जाने जाते हैं.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: December 9, 2025 16:16:03 IST

Akshaye Khanna Net Worth And Lifestyle: अभिनेता अक्षय खन्ना को आखिर कौन नहीं जानता होगा. हिंदी सिनेमा में दशकों से काम कर रहे और  अपनी शांत और शक्तिशाली अभिनय शैली के लिए जाने वाले मशहूर एक्टर अक्षय खन्ना की कुल संपत्ति और निजी जीवन शैली सबसे ज्यादा प्रभावशाली है. अपनी कम लेकिन दमदार फिल्मों में शानदार अभिनय करने के बाद भी वह इंडस्ट्री के अमीर सितारों में से एक जाने जाते हैं.

कितनी है अक्षय खन्ना की कुल संपत्ति?

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में एक्टर अक्षय खन्ना की अनुमानित कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 167 करोड़ है. जो उनकी आय के मुख्य स्रोत फ़िल्में, विज्ञापनों से होने वाली कमाई और रियल एस्टेट में किए गए निवेश से पूरी तरह से भर चुकी है. हांलाकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बताते हैं कि वह धुरंधर जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने करीब 2.5 करोड़ की फीस ली है.

रियल एस्टेट के बारे में क्या कुछ है सच?

अभिनेता अक्षय खन्ना के पास एक आलीशान रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है, जिसकी कुल कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है. लेकिन, उन्होंने ये संपत्तियां अपने पिता विनोद खन्ना की विरासत और अपनी कमाई से ही खरीदी हैं. उनकी प्रमुख संपत्तियां मुंबई के जुहू और मालाबार हिल जैसे प्रीमियम इलाकों में हैं, साथ ही अलीबाग में भी उनका एक लैविश फ़ार्म हाउस भी है. जिसकी चर्चा मीडिया रिपोर्ट्स में काफी ज्यादा की गई है. 

अक्षय खन्ना की महंगी और हाई-एंड लग्ज़री गाड़ियां

एक्टर अक्षय खन्ना भले ही अपने निजी जीवन को लाइमलाइट से दूर रखते हों, लेकिन उनका कार कलेक्शन उनकी प्रीमियम और क्लासी पसंद को दर्शाता है. उनके कलेक्शन में कुछ महंगी और हाई-एंड लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं. जैसे कि, ऑडी  (Audi), बीएमडब्ल्यू (BMW), मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class), बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी शानदार और बेहद ही महंगी गाड़ियां शामिल हैं. 

छावा और धुरंधर फिल्म के लिए कितना किया था चार्ज?

इतना ही नहीं, अपनी फिल्मों में कम, लेकिन दमदार किरदार दर्ज कराने वाले अक्षय खन्ना, अपनी शानदार एक्टिंग फीस के लिए भी देशभर में बेहद ही मशहूर हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह छावा और धुरंधर जैसी फिल्मों के लिए करीब 2.5 करोड़ चार्ज किया था और समझदारी भरे निवेश के माध्यम से बॉलीवुड के रईस सितारों की सूची में फिलहाल, उनका नाम भी अब पूरी तरह से शामिल हैं. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?