Live
Search
Home > एंटरटेनमेंट > ब्रेकअप की अफवाहों पर लगा विराम, ऋषभ जायसवाल और श्रेया कालरा ने ऐसे दिया करारा जवाब

ब्रेकअप की अफवाहों पर लगा विराम, ऋषभ जायसवाल और श्रेया कालरा ने ऐसे दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कपल (Social Media Influencer Couple) ऋषभ जायसवाल (Rishabh Jaiswal) और श्रेया कालरा (Shreya Kalra) ने अवार्ड इवेंट (Award Event) की फोटो शेयर कर ट्रोलर्स (Trollers) के खिलाफ निशाना साधा है. उन्होंने अपनी ब्रेकअप की अफवाहों (Break up Rumours) पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: December 14, 2025 18:08:18 IST

Rishabh Jaiswal and Shreya Kalra: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पावर कपल ऋषभ जायसवाल और श्रेया कालरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हाल ही सोशल मीडिया पर सर्खियों में थे.यह चर्चा तब शुरू हुई जब एक कॉन्सर्ट से श्रेया कालरा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक लड़के के कंधे पर बैठकर डांस करती हुई नज़र आईं थीं. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि श्रेया ने ऋषभ को धोखा दिया है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है.  लेकिन, अब दोनों से ट्रोलर्स पर उनकी ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर जमकर निशाना साधा है. 

अफवाहों पर कपल का तीखा जवाब

ब्रेकअप की लगातार चल रही अफवाहों पर अब दोनों कपल ने चुप्पी तोड़ी है. जिसपर श्रेया कालरा और ऋषभ जायसवाल ने हाल ही में एक अवॉर्ड इवेंट से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की,  इस तस्वीर में दोनों मैचिंग कपड़ों में एक साथ ट्रॉफी उठाते हुए बेहद ही खुश दिखाई दे रहे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए, उन्होंने साफ शब्दों में यह कह दिया कि उनके रिश्ते पूरी तरह से ठीक हैं. 

Did Rishabh Jaiswal and Shreya Kalra break up? Couple responds to cheating  allegations after viral concert clip | PINKVILLA: Tv

कपल ने ट्रोलर्स पर जमकर साधा निशाना

अपने हाल ही के पोस्ट में दोनों ने ट्रोलर्स को तीखा जवाब देने का काम किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, जज किया और उनके चरित्र पर सवाल उठाए गए. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि लोग उन्हें जज कर सकते हैं, लेकिन वे अपने रिश्ते में आगे बढ़ते रहेंगे और इसी में व्यस्त हैं.

 ऋषभ और श्रेया ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास

कॉन्सर्ट वीडियो वायरल होने के बाद, श्रेया कालरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों की क्लास लगाते हुए पूछा था कि क्या एक लड़की का रिलेशनशिप के बाहर कोई दोस्त नहीं हो सकता? साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिस लड़के (विवेक) के साथ वह थीं, वह सिर्फ उनका ‘भाई जैसा दोस्त’ था. इतना ही नहीं,  ऋषभ जायसवाल ने भी अपनी गर्लफ्रेंड का बचाव करते हुए अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर कहा था कि यह पूरी तरह से उनका निजी मामला है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि बिना स्थिति जाने किसी नतीजे पर न पहुंचें. इसके साथ ही उन्होंने श्रेया के करीबी दोस्त का समर्थन भी किया था.

कपल के पोस्ट से एक बात को साफ है कि इनके रिश्ते में किसी तरह की कोई दरार नहीं पड़ी है. दोनों अपने रिश्ते में बेहद ही खुश हैं. 

MORE NEWS