Live
Search
Home > एंटरटेनमेंट > मेहमानों को उठाने का तरीका थोड़ा Casual है, बिग बॉस में भी होता है ऐसा

मेहमानों को उठाने का तरीका थोड़ा Casual है, बिग बॉस में भी होता है ऐसा

शादी वाले घर (Wedding House) में सो रहे मेहमानों को जगाने के लिए एक परिवार ने कमरे के अंदर ढोल बजवा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Video goes viral on social media) पर जमकर वायरल हो रहा है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 24, 2026 16:21:16 IST

Mobile Ads 1x1

This dhol wake-up call sets the mood: भारतीय शादियां अपने शोर-शराबे, नाच-गाने और ढेर सारे मेहमानों के लिए पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मशहूर से जिससे लोग सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं. लेकिन, हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक, एक परिवार ने अपने मेहमानों को सुबह जगाने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर. 

मेहमानों को उठाने के लिए खोजा नया तरीका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे एक परिवार ने अपने घर आए मेहमानों को सुबह उठाने के लिए बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया है. घर के सोफे और बिस्तर पर सो रहे रिश्तेदारों को जगाने के लिए एक ‘ढोल वाले’ को सीधे कमरे के अंदर ही बुला लिया. 

यहां देखें वायरल वीडियो 

घर में देखने को मिला बिग बॉस जैसा माहौल

जैसे ही ढोल की तेज़ आवाज़ चारों तरफ गूंजी, गहरी नींद में सोए मेहमान उठ गए. तो वहीं,  इस मज़ेदार नज़ारे को देखकर नेटिजन्स को तुरंत टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की याद आ गई, जहां हर सुबह-सुबह तेज़ गानों पर घरवालों को जगाया जाता है. तो वहीं इस मज़ेदार वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने यह लिखा है कि “लगता है इस शादी में भी बिग बॉस का नियम लागू हो गया है.” मेहमानों के चेहरे पर नींद और ढोल की थाप के बीच का कन्फ्यूजन देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

मूड सेट करने का देसी तरीका, लोगों का आया पसंद

शादी वाले घरों में ज्यादातर सुबह की रस्मों के लिए मेहमानों को तैयार करना एक सबसे बड़ी चुनौती की तरह होता है.  ऐसे में इस परिवार ने ‘ढोल वेक-अप कॉल’ के जरिए न सिर्फ सभी को जगाया, बल्कि सुबह-सुबह ही उत्सव का माहौल (Wedding Vibes) भी सेट कर दिया. हालाँकि, यह वीडियो दिखाता है कि कैसे भारतीय परिवारों में हंसी-मज़ाक और मस्ती शादी की थकान को पूरी तरह से दूर कर देता है. 

MORE NEWS

More News