इन दिनों सोशल मीडिया पर देओल परिवार छाया हुआ है. एक ओर जहां सनी देओल ने अपनी सौतेली बहनों के साथ फोटोज शेयर की हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी बहनें भी उन पर खूब प्यार लुटा रही हैं.
ईशा देओल ने ‘बॉर्डर 2‘ देखने के बाद भाई सनी देओल के लिए भावुक नोट लिखा, “तुम सबसे बेस्ट हो!” गणतंत्र दिवस पर पिता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिलने के मौके पर देओल भाई-बहन फैमिली यूनिटी प्रदर्शित कर रहे हैं.
धर्मेंद्र को पद्म विभूषण सम्मान
26 जनवरी 2026 को घोषणा हुई कि दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है, जो उनकी असाधारण सेवा के लिए दिया गया.
धर्मेंद्र का निधन नवंबर 2025 में 89 वर्ष की आयु में मुंबई में हुआ था. हेमा मालिनी ने कहा कि यह सम्मान उनके योगदान का सही सम्मान है. देओल परिवार उनकी इस उपलब्धि पर खुश है.
परिवार का एक साथ नजर आना
गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को मुंबई में ‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल प्रीमियर पर सनी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल साथ दिखे. सनी ने अपनी सौतेली बहनों के कंधों पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाई. धर्मेंद्र के निधन के बाद दो अलग-अलग प्रार्थना सभाओं के कारण परिवार में दरार की अफवाहें उड़ रही थीं. लेकिन परिवार की रीयूनियन के बाद इन अफवाहों पर ताला लग गया है.
ईशा का भावुक पोस्ट
बॉर्डर 2 देखने के बाद ईशा ने इंस्टाग्राम पर सनी, अहाना संग फोटो और ‘बॉर्डर 2’ पोस्टर शेयर किया. इस पोस्ट पर ईशा ने लिखा, “हैप्पी रिपब्लिक डे! पापा को पद्म विभूषण मिलना गर्व की बात. बॉर्डर 2 परिवार संग जरूर देखें. @iamsunnydeol तुम सबसे बेस्ट हो.” भाई के साथ उन्होंने वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, निधि दत्ता की भी तारीफ की. ईशा के पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी.
बॉर्डर 2 की सफलता
जेपी दत्ता की 1997 फिल्म ‘बॉर्डर’ का स्टैंडअलोन सीक्वल 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई है. सनी देओल लीड वाली इस मूवी में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म तीन दिनों में 145 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. रिपब्लिक डे वीकेंड पर इसके बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन के और बढ़ने की उम्मीद है.