India News (इंडिया न्यूज़), Esha Gupta Throw Back Photo from Lakshadweep: देशभर में मालदीव्स वर्सेज लक्षद्वीप (Maldives vs Lakshadweep) की बहस छिड़ी हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समुद्र तट से अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए विदेश की बजाय देश में ही घूमने की अपील की। उनकी इस अपील के बाद मालदीव वासियों ने बुरा भला कहना शुरू कर दिया, जिसके बाद पूरा बॉलीवुड मालदीव्स के खिलाफ बात करने लगा। उन्होंने मालदीव में छुट्टियां बिताने की जगह लक्षद्वीप या सिंधुदुर्ग में छुट्टी बिताने की बात कही। इस बात को सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का नाम भी शामिल हो गया है।
ईशा गुप्ता ने फोटो शेयर कर किया सपोर्ट
आपको बता दें कि कई लोगों का मालदीव में छुट्टियां मनाने का सपना होता है। मगर हाल ही में हुए इंसीडेंट के बाद मालदीव यूजर्स के निशाने पर आ गया है। दरअसल, लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव्स की बहस में ईशा गुप्ता ने भी भारत को सपोर्ट किया है। उन्होंने थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लक्षद्वीप जाने की वजह के बारे में बताया है।
लक्षद्वीप के लिए लिखी ये बात
इस पुरानी फोटो को शेयर करते हुए ईशा गुप्ता ने बताया कि वो लक्षद्वीप की सैर कर चुकी हैं और ये मैजिकल जगह है। इस फोटो में ईशा, लक्षद्वीप के समंदर में गोते खाते, डुबकी लगाती दिख रही हैं। ईशा गुप्ता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मुझे सबसे सुंदर समुद्र तट पर वापस ले आओ, मेरे पैरों में रेत, मेरे चेहरे पर सूरज, उस जादू के लिए जो लक्षद्वीप है। वापस जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।“ इसी के साथ ईशा ने एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड और ये मेरा इंडिया का हैशटैग भी यूज किया है, जिससे वो भारत के लिए अपना सपोर्ट दिखाती नजर आ रहीं हैं।
फैंस ने किया ईशा गुप्ता के इस पोस्ट को सपोर्ट
ईशा गुप्ता के इस फोटो को शेयर करने के बाद से लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। दरअसल, ईशा की इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है। उन्होंने एक्ट्रेस को प्रेज किया और कहा कि आपने सराहनीय काम किया है। कई लोगों ने उनकी खूबसूरती की भी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘आप तन ही नहीं, मन से भी खूबसूरत हो।’ इसी तरह कई और फैंस ने तारीफ की है। इसके साथ कई यूजर्स पीएम मोदी की भी तारीफ करते नजर आए।
Read Also:
- Ira Khan Wedding Card: आइरा ने शेयर किया शादी का यूनिक कार्ड, पायजामा पार्टी से लेकर संगीत सेरेमनी तक की बताई डिटेल्स । Ira Khan Wedding Card: Ira shared the unique wedding card, told details from pajama party to sangeet ceremony (indianews.in)
- Chiranjeevi ने किया बड़ा ऐलान, अयोध्या राम मंदिर के लिए करेंगे यह काम, फैंस कर रहे तारीफ । Chiranjeevi made a big announcement, talked about donating for Ayodhya Ram temple, fans are praising (indianews.in)