India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Kharbanda Seek Blessings From Transgender: बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन व एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। बता दें कि इस कपल ने 15 मार्च को धूमधाम से शादी की। शादी के तुरंत बाद इस कपल ने अपनी शादी के फंक्शन्स की कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसे देखने के बाद लोग इनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। अब इसी बीच कृति खरबंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें किन्नर आशीर्वाद देते नजर आ रहें हैं।
कृति खरबंदा को किन्नरों ने दिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है। शादी के बाद दोनों ही अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ में फिर से बिजी हो गए हैं। हाल ही में यह पहला मौका था, जब कृति घर से बाहर अकेले निकलीं। एक्ट्रेस अपने स्वीट और स्टाइलिश अवतार में कार से कहीं जाते नजर आईं। इस दौरान उन्हें कुछ किन्नरों ने घेर लिया। उन्होंने कृति को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया। एक्ट्रेस ने भी उन्हें कुछ पैसे दिए। लेकिन उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे, तो उन्होंने 100 का नोट देकर सॉरी बोल दिया।
फैंस ने की कृति खरंबदा की तारीफ
कृति खरंबदा के डाउन टू अर्थ एटीट्यूड ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो के सामने आते ही एक यूजर ने लिखा, ‘इन की दुआ कभी खाली नही जाती है। यह दुआ जिस को भी देते है ना वोह खुशनसीब इंसान है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, टमैडम का दिल बड़ा है।’
पुलकित और कृति की लव स्टोरी
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की लव स्टोरी फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर शुरू हुई थी। यहीं दोनों की दोस्ती हुई और यहीं पर दोनों को प्यार भी हुआ। कई सालों की डेटिंग के बाद कपल ने 15 मार्च को शादी कर ली।