India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Box Office Collection Day 30 , दिल्ली: सनी देओल की ग़दर 2 को रिलीज हुए एक महीना हो चुका हैं। और अभी भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। गदर 2 ने अब तक कुल 512.35 का कारोबार कर लिया हैं। और इसमें अहम बात यह है कि फिल्म ने जवान के रिलीज के बाद भी हर दिन करोड़ तक कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग़दर 2 ने अपनी रिलीज के 29 वे दिन भी 90 लाख रुपए कमाए थे। वहीं अब 30वे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 1.45 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि अब जवान के रिलीज के बाद इस फिल्म की कमाई धीरे-धीरे घटती जा रही हैं।
ग़दर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओमजी 2 ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। माना जा रहा है कि क्लैस के चलते सनी कि फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 512.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। और वहीं दूसरी तरफ अक्षय की ओमजी 2 साफ हो गई है। बता दे की गदर 2 दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में नाम बन चुकी है।
ग़दर 2 पर पड़ा ड्रीम गर्ल 2 का असर
अगर बात आयुष्मान खुराना और अनन्य पांडे की ड्रीम गर्ल 2 की करें तो इसके रिलीज के बाद ग़दर 2 की कमाई पर थोड़ा असर देखने को मिला था। हालांकि दोबारा से यह फिल्म पटरी पर लौट आई है। वही अब शाहरुख की जवान के रिलीज के बाद एक बार फिर से इस फिल्म के कारोबार पर असर देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की कमाई अब सिर्फ एक से डेढ़ करोड़ के बीच में ही सीमटकर रह गई है।
ये भी पढ़े-
- शाहरुख खान की फिल्म जवान ने ₹ 111 करोड़ कि कमाई के साथ तोड़े सारे रिकॅार्ड
- महेश भट्ट ने जवान को देख दिया रिएक्शन, कहा शाहरुख बॉलीवुड के…..