India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Blog, दिल्ली: टीवी की सिमर यानी कि दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को इंजॉय कर रही है। ऐसे में दीपिका एक्टिंग में तो नजर नहीं आ रही लेकिन वह यूट्यूब पर अपने ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वही कई समय से उनका कोई भी ब्लॉग सामने नहीं आया है। जिससे फैंस थोड़ी परेशान नजर आ रहे हैं।
दीपिका ने नहीं किया ब्लॉक शेयर
बता दे कि दीपिका अपनी रोज की दिनचर्या को ब्लॉगर्स के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। जिससे वह उनसे जुड़ी रहे, ऐसे में दो हफ्तों पहले ही उनका आखिरी ब्लॉग आया था। जिसका नाम “द रीज़न ऑफ माय एक्साइटमेंट, रिहान का सरप्राइज” था लेकिन उसके बाद से अभी तक उनका कोई भी ब्लॉग सामने नहीं आया हैं।
क्या है वजह
ब्लॉग ना डालने की वजह की बात करें तो कहा जा रहा है कि दीपिका बीमार हो सकती है। यहां तक कि यह भी कहा जा रहा है कि उनकी बच्चे होने की तारीख अब काफी करीब आ गई है। जिस वजह से डॉक्टर ने उन्हें खासा आराम करने के लिए कहा है। जिस वजह से वह अपनी फैंस से थोड़ा दूर हो गई है और ब्लॉग नहीं बना रही।
फैंस कर रहे हैं पलके बिछाए इंतजार
इसके साथ ही आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ की ब्लॉगर्स पर आमतौर पर मिलियंस में व्यूज आते हैं। जिसे देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। वही 2 हफ्ते से कोई भी ब्लॉग ना आने की वजह से दीपिका के फैंस भी काफी परेशान है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर तो एक फैन ने यह मैसेज भी डाल दिया कि वह नेट पैक रिचार्ज कराए दीपिका के ब्लॉग का इतंजार कर रहा है, लेकिन वह नहीं आ रहे।
ये भी पढ़े: शिल्पा की केस विवाद से लेकर सर्जरी ने भी बनाई थी खबरें, विवादों से हुई फेमस