संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Sidharth Shukla Death Anniversary , दिल्ली : टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्टार सिद्धार्थ शुक्ला सबसे पसंदीदा और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे, जिन्होंने हर बार अपने काम से दर्शकों का दिल जीत रखा था। 2 सितंबर, 2021 को उनके निधन ने इंडस्ट्री को ज़ोरदार सदमा में डाल दिया था । आज भी उनके फैंस और परिवार वाले इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हुआ था। आज यानी 2 सितंबर को उन्हें गए 2 साल हो गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ एक स्टार नहीं थे, वह युथ के लिए एक आइकन थे। उनके स्टार बनने का सफर मॉडलिंग से शुरू हुआ और उन्होंने जल्द ही अपना बड़ा नाम बना लिया। लेकिन ये सिर्फ उनका काम नहीं था, जिसने उन्हें लोगों का चहेता बना रखा था, बल्कि यह उनकी पर्सनैलिटी, विनम्रता और ऑफ-स्क्रीन मिजाज उनको सबसे अलग बनाता था।
सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग से अमने करियर कि शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होनें ‘बालिका वधू’, ‘दिल से दिल तक’, ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे कई बड़े सीरियलस में काम किया था। इसके साथ ही उन्होनें वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी काम किया हैं। सिद्धार्थ हिंदी रोमांस वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में भी नज़र आए थे। हालांकि, सिद्धार्थ को लोकप्रियता ‘बिग बॉस 13’ से मिली। ‘बिग बॉस 13’ में उनकी पर्सनैलिटी और अनफिल्टर्ड चेहरे को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके साथ ही शहनाज गिल के साथ उनका बॉन्ड भी लोगों ने खूब पसंद किया था।
सिद्धार्थ शुक्ला को गए आज पूरे 2 साल हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए है। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके फैंस और परिवार के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हो रहे हैं। एक यूजर ने उनका बिग बॉस से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘अभी भी हम स्क्रीन के जरिए उनकी हंसी सुन सकते हैं। मुझे उनकी बहुत याद आती है’। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आज 2 साल हो गए। लोग चले जाते हैं और समय के साथ जीने की आदत हो जाती है’।
#SidharthShukla– I just love how happy this little baby was with his family.🥹🤏 pic.twitter.com/EtnQhqpwiK
— ` (@jaadafahoo) August 26, 2023
https://twitter.com/i/status/1697797034928177435
ये भी पढ़े – गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हाथ थामें नजर आए ऋतिक रोशन,यूजर्स ने किया ट्रोल
गोविंद नामदेव ने OMG 2 पर कैंची चलने को बताया खराब, कहा मेरा किरदार बर्बाद हो गया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.