Dhurandhar On OTT : रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है, लेकिन इसकी डिजिटल रिलीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है . फिल्म के ओटीटी पर आते ही सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है. दर्शकों का कहना है कि फिल्म के डिजिटल वर्जन के साथ काफी छेड़छाड़ की गई है, जिससे फिल्म देखने का मजा किरकिरा हो गया है.
विवाद की वजह फिल्म में की गई भारी काट-छांट है. दर्शकों ने नोटिस किया है कि ओटीटी (OTT) पर फिल्म का रनटाइम थियेटर के मुकाबले लगभग 10 मिनट कम है. फिल्म के कई दमदार डायलॉग्स को म्यूट ( Mute ) कर दिया गया है या उन पर ‘बीप’ लगा दी गई है. फैंस इस बात से सबसे ज्यादा नाराज है कि जब फिल्म को सेंसर बोर्ड से पहले ही ‘A’ (केवल वयस्कों के लिए) सर्टिफिकेट मिला हुआ है, तो फिर ओटीटी पर इसे दोबारा सेंसर करना समझ से बाहर है.
नाराज दर्शकों का कहना है कि एडल्ट फिल्मों को इस तरह काटना एक मजाक जैसा है. सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे है कि उन्हें फिल्म का ‘अनकट’ वर्जन दिखाया जाए, जैसा कि ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के साथ किया गया था. फैंस का मानना है कि इतनी पाबंदियों के कारण फिल्म का असली प्रभाव और रणवीर सिंह का शानदार प्रदर्शन दब गया है. फिलहाल, इस पूरे विवाद पर मेकर्स या नेटफ्लिक्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.