Farah Khan IVF Journey: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर, निर्देशक-निर्माता फराह खान का आज शुक्रवार को 61वां जन्मदिन है. संघर्ष भरी शुरुआत के बाद उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर सिनेमाई दुनिया में प्रसिद्धि हासिल की. फराह खान ने 39 साल की उम्र में शादी की, लेकिन उन्हें अपना परिवार आगे बढ़ाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बहुत दर्द से गुजरने के बाद उन्हें तीन बच्चे प्राप्त हुए. चलिए जानते हैं फराह खान के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
दो बार फेल हुआ IVF
फराह खान ने साल 2004 में 39 की उम्र में शिरीष कुंदर से शादी की थी. आपको बताते चलें कि शिरीष, फराह से 8 साल छोटे हैं. ज्यादा उम्र होने के कारण फराह और उनके पति ने IVF का रास्ता चुना. लेकिन शायद किस्मत में दर्द और परेशानी झेलना लिखा था. फराह ने खुद बताया था कि उनका दो बार IVF फेल हो गया और तीसरे प्रयास में उन्हें तीन बच्चे हुए. उन्होंने इस दर्द को बयां करते हुए बताया था कि वो तीसरी बार ट्रिपलेट्स कर रही थी, जिससे वो लगातार उल्टियां करती थीं और रात भर सो नहीं पाती थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें रोज थाई या पेट पर इंजेक्शन लेने पड़ते थे. अपने बच्चों के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा शारीरिक कष्ट सहे थे. फराह खान के तीन बच्चे हैं एक बेटा और दो बेटियां – जार, दिवा और अन्या.
बच्चों के नाम पर है कंपनी
फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर ने अपने तीन बच्चों के नाम पर थ्रीज कंपनी नामक प्रोडक्शन कंपनी की सह-स्थापना भी की है.
महज 5 साल की उम्र में माता-पिता का हुआ तलाक
फराह खान के माता-पिता, कामरान खान और मेनका ईरानी का तलाक तब होगया जब वह महज 5 साल की थीं. उन्होंने और उनके भाई साजिद खान ने अपना बचपन इसी अभाव में बिताया.
फराह खान का जावेद अख्तर से है रिश्ता
आपको बता दें कि फराह खानकी मां, मेनका ईरानी, जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी की बहन और लोकप्रिय चाइल्ड एक्ट्रेस डेजी ईरानी की मौसी हैं. इसके अलावा फराह के चचेरे भाई-बहन अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर और फिल्म निर्माता जोया अख्तर हैं.
एक नजर फराह खान के करियर पर
फराह खान ने अपने सिनेमाई करियर में कई फिल्मों में डांस कोरियोग्राफ किया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों का निर्देशन भी किया है. इस लिस्ट में मैं हू नां, तीम मार खान, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर. ये सभी फिल्में हिट साबित हुई थी.