India News (इंडिया न्यूज़), Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie: बच्चो के बीच फेमस कार्टून छोटा भीम पर एक लाइव एक्शन मूवी बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम होगा “छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान” (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan)। इस फिल्म के मेकर्स ने आज फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में 24 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। अब इस बीच आज यानी 17 मई को फिल्म छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

फराह खान ने छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान का ट्रेलर किया जारी

आपको बता दें कि फराह खान ने छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान का अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर जारी किया है। अभी तक आप छोटा भीम को कार्टून के रूप में टीवी चैनलों पर देखते आए हैं। लेकिन अब आप छोटा भीम सिनेमाघरो में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने स्वर्ग लोग के देवता का किरदार प्ले किया है। नाग देवता को धरती पर जाने का श्राप देते है, जिसके बाद छोटा भीम के रूप में उनका जन्म होता है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

सिंघम अगेन की शूटिंग खत्म होने पर Arjun Kapoor ने बदला अपना लुक, इस नए अंदाज में नजर आए एक्टर -Indianews – India News

इस दिन रिलीज होगी छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान

दरअसल, छोटा भीम 90 दशक से लेकर अबतक के बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्टून रहा है। इस कार्टून पर कई सारी कार्टून फिल्में भी बन चुकी है। लेकिन अब इसपर एक लाइव एक्शन मूवी बनने जा रही है। इस मूवी के मेकर्स ने आज यानि मंगलवार को फिल्म के रिलीज डेट के बारे में भी घोषणा की है। बता दे कि फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान कास्ट

छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान की स्टारकास्ट के बारे में बात करे तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यज्ञ भसीन अभिनीत इस फिल्म में अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, आश्रय मिश्रा और सुरभि तिवारी नजर आएंगे। बता दें कि “छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान” एक लाइव एक्शन फिल्म है। ये बच्चो के कार्टून छोटा भीम की कहानी पर आधारित है।

परिवार में पॉजिटिविटी….,  Aly Goni ने भाई अर्सलान की गर्लफ्रेंड Sussanne Khan की जमकर तारीफ, कही यह बात -Indianews – India News