Movie Clash On Box Office: बॉक्स ऑफिस पर अक्सर फिल्में एक दूसरे से टकराती रहती है, जिसकी वजह से दोनों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है, ऐसे में एक फिल्म पर लोगों का ज्यादा फोक्स होता है, तो किसी पर कम ध्यान कम जदाता हैं, वैसे तो यह फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है. ऐसे ही एक बार हुआ था जब पिता और पुत्र की फिल्म एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. एक थिएटर पर बेटे की फिल्म थी और जूसरे पर पिती की लोगों के लिए यह जनना बेहद रोमांचक था की कौन सी फिल्म ज्यादा कमाल दिखाएगी.
धर्मेंद्र और सनी देओल की सुपरहिट जोड़ी
हम जिस पित्रा पुत्र की जुड़ी की बात कर रहे हैं, वो है धर्मेंद्र और सनी देओल की, जो हमेशा बेमिसाल रही है. सनी देओल ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म “बेताब” से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके बाद उन्होंने घायल, दामिनी और घातक जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकीर से लोगों का दिल जीता और लोगों ने इंडस्ट्री का सबसे बड़ा एक्शन हीरो बना दिया. वहीं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी बॉलीवुड के एक्शन हीरो रहे हैं, उन्हें लोग ही मैन कहते थे. सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों इंडस्ट्री में काफी डिमांड में रहते थे. इसलिए एक समय ऐसा भी आया जब 15 दिन के अंतराल में पित्रा पुत्र की फिल्में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई. एक थिएटर पर सनी देओल की फिल्म तहलका मचा रही थी, तो दूसरे थिएटर पर धर्मेंद्र की फिल्म गर्दा उड़ा रही थी. हम बात कर रहे हैं. फिल्म नौकर बीवी का और बेताब की. धर्मेंद्र की फिल्म ‘नौकर बीवी का’ को 22 जुलाई 1983 के दिन थिएटर पर रिलीज किया गया था और इसके ठीक 14 दिन बाद 5 अगस्त 1983 को उनके बेटे सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ रिलीज हुई थी.
शूट के दौरान अनीता राज ने मार था धर्मेंद्र को झन्नाटेदार थप्पड़
सबसे पहले बात करते है धर्मेंद्र की फिल्म ‘नौकर बीवी का’, जो पाकिस्तानी फिल्म ‘नौकर वोहती द’ का रीमेक थी. इस फिल्म को राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ‘नौकर बीवी का’ में धर्मेंद्र के साथ रीना रॉय, राज बब्बर, अनीता राज, कादर खान, प्राण और ओम प्रकाश जैसे कई बड़े और पॉपुलर सितारे नजर आए थे. इस फिल्म का गाना ‘जमाना तो है नौकर बीवी का’ बहुत पॉप्युलर हुआ था, जिसका म्यूजिक बप्पी लाहिरी दे दिया था. फिल्म कॉमेडी से भरी थी. इस फिल्म से धर्मेंद्र ने अपनी बेहतरीन अदाकारी का जादू सभी पर चलाया था. अनीता राज ने एक पुराने इंटरव्यू में फिल्म ‘नौकर बीवी का’ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. अनीता राज ने बताया था कि, ‘फिल्म की कहानी के अनुसार मैं धर्म जी के प्यार में पड़ जाती हूं. फिल्म में एक सीन है कि वो मुझे जोर से थप्पड़ मारते हैं. फिर मेरा शॉट था जब मुझे भी धर्म जी को थप्पड़ मारना था. मेरा भी पंजाबी हाथ था, इसलिए मैंने उनसे कहा कि आप अपना मुंह घुमा लेना. वो बोले कि कोई गल नहीं. लेकिन फिर भी मैंने कहा कि प्लीज आप अपना मुंह घुमा लेना. तो उन्हेंने कहा कि मार दे कुड़िए, कुछ नहीं होगा. बस रियल्टी हो जाएगा. जब मैंने थप्पड़ मारा तो वह सन्न पड़ गए थे. शॉट पूरा होने और. कैमरा बंद होने के बाद धर्म जी बोले इतना जोर से मारने की क्या जरूरत थी.’
धर्मेंद्र और सनी देओल दोनों की फिल्म रही बॉकिस ऑफिस पर सुपरहिट
अब बात करते हैं सनी देओल की फिल्म बेताब की, इस फिल्म में अमृता सिंह, शम्मी कपूर, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा, अन्नू कपूर भी अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी विलियम शेक्सपियर के उपन्यास द टैमिंग ऑफ द श्र्यू पर बेस्ड थी, जो अपने साल की सबसे ज्यादा पैसे कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी. बता दें कि सनी देओल और अमृता सिंह की डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ ने भारत में लगभग ₹6-7 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड ₹13 करोड़ से ज़्यादा कमाए है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही थी. वहीं पिता धर्मेंद्र की फिल्म ‘नौकर बीवी का’ ने 90% ओपनिंग करी थी. फिल्म ने 4.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.