Fatima Jatoi Viral Video: पिछले कुछ महीनों के दौरान कई आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए, जो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए सनसनीख बन गए. इन लोगों ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद और बदनाम कर दी तो कुछ लोगों ने इसके लिए जरिये पैसे भी कमाए. साल 2026 की शुरुआत से अब तक सोशल मीडिया पर 2 अश्लील वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनसे सोशल मीडिया यूजर्स हिल गए. नए साल का आधा महीना भी नहीं बीता है कि अब तक वीडियोज सोशल मीडिया पर सनसनी फैला चुके हैं. यह अलग बात है कि ये दोनों पाकिस्तान के हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से दुश्मन मुल्क का इस पर कोई कबूलनामा नहीं आया है.
क्या है ताजा वीडियो जिसने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 6 मिनट 39 सेकेंड का वायरल वीडियो (6 Minute 39 Seconds Viral Video) है. इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार फातिमा जटोई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. ‘6 मिनट्स 39 सेकंड्स‘ नाम से यह क्लिप सोशल मीडिया पर सर्च की जा रही है. इसके साथ ही 6 मिनट 39 सेकेंड का वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर वायरल है. लोग इस वीडियो को हर जगह तलाश रहे हैं और मिलने पर देख और शेयर भी कर रहे हैं.
क्या है वीडियो को लेकर दावा?
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि प्राइवेट वीडियो 6 मिनट और 39 का है और इसमें फातिमा जटोई का बताया जा रहा है. इसी वजह से लोग फातिमा जटोई 6 मिनट्स 39 सेकंड्स ओरिजिनल वीडियो जैसे टर्म्स सर्च कर रहे हैं. उधर, इस वीडियो के सच होने का कोई पक्का सबूत सामने नहीं आया है. बावजूद इसके सोशल मीडिया यूजर्स का इस वीडियो को लेकर पागलपन जारी है.
क्या फातिमा जटोई 6 मिनट 39 सेकंड का वीडियो असली है?
फैक्ट-चेकर्स और साइबर सिक्युरिटी स्पेशलिस्ट की मानें तो इस नाम का कोई कन्फर्म या ओरिजिनल वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध ही नहीं है. उधर, अफवाह की आंधी में यह वीडियो सोशल मीडिया पर उड़ रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो डीपफेप या AI की मदद से बनाया गया है या कहें फैलाया गया है. इस कथित वीडियो के जरिये शातिर लोग सिर्फ़ क्लिक्स और ऑनलाइन एंगेजमेंट बढ़ा रहे हैं.
फातिमा जटोई ने चुप्पी तोड़ी
‘6 मिनट 39 सेकेंड के वीडियो को उड़ रही अफवाहों पर अब टिकटॉक इन्फ्लुएंसर फातिमा जटोई अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो सर्कुलेट हो रहा है. वह पूरी तरह से “नकली” है. फातिमा जटोई का कहना है कि इन्फ्लुएंसर जानबूझकर AI-जेनरेटेड और डीपफेक कंटेंट में शामिल हैं. पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार फातिमा जटोई के ‘6 मिनट 39 सेकंड‘ के वीडियो को लेकर सच सामने आ गया है.
क्यों ट्रेंड कर रहा 6 मिनट 39 सेकंड का वीडियो?
गुमनाम सोशल मीडिया अकाउंट्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि फातिमा जटोई का एक प्राइवेट वीडियो मौजूद है और यह कथित तौर पर 6 मिनट और 39 सेकंड लंबा है. दुख की बात यह है कि इस वीडियो को बिना वेरिफाई किए ‘फातिमा जटोई 6 मिनट 39 सेकंड ओरिजिनल वीडियो‘ से सर्च किया जा रहा है.