Feroze Khan Amazing Story: जिस वक्त देश में सिर्फ कुछ चुनिंद मर्सिडीज कारें थीं, उस समय दिवंगत अभिनेता फिरोज खान ने अपनी नई मर्सिडीज को बर्बाद कर दिया था. इस घटना के कारण उस समय लोगों ने उन पर कई तरह की बातें भी कही थीं. एक्टर को शानदार अदाकारी के अलावा उनके कुछ अनोखे कार्यों की वजह से भी पहचाना जाता था. आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि फिरोज खान ने अपनी आंखों के सामने खुद की कार को ध्वस्त कर दिया था.
जब गरीब का अपमान नहीं सह पाए फिरोज खान
साल 1980 में फिल्म ‘कुर्बानी’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में फिरोज खान के साथ विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में एक सीन था, जिसमें अमरीश पुरी के किरदार ने एक भिखारी के साथ बदसलूकी की. इसके जवाब में, फिरोज खान उस अमीर आदमी की मर्सिडीज कार में बैठ जाते हैं और उसे घुमाने ले जाते हैं और इसी बहाने कार का एक्सीडेंट करा देते हैं. कहा जाता है कि अभिनेता ने सिर्फ इसी सीन के लिए नई मर्सिडीज कार खरीदी थी और स्टंट के लिए मेकर्स को सौंप दी थी. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसे बहुत ही अजीब व्यवहार बताया.
कैमरामैन को सौंप दी कार
फिल्म के उस सीन के दौरान मर्सिडीज कार पूरी तरह बर्बाद हो गई थी. एक किस्सा है कि उसी दौरान फिल्म में काम कर रहे कैमरामैन की बेटी की शादी थी. यह जान अभिनेता ने उसे अपनी ध्वस्त कार सौंप दी, जिससे इसके टुकड़ों को कबाड़ में बेच उसे ढेर सारे पैसे मिल जाए. उस दौर में कहा जाता है कि देश में सिर्फ 8 मर्सिडीज कार थी. इस हिसाब से कबाड़ी में भी इस कार के बहुत भाव थे. अभिनेता के इस व्यवहार को जान लोगों ने उन्हें दिलवाला का टैग दिया था.
एक नजर फिरोज खान के करियर पर
फिरोज कान ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआ साल 1956 से की थी. उनकी डेब्यू फिल्म 1956 ‘हम सब चोर हैं’ था. हालांकि, इसमें उनका बहुत छोटा रोल था, लेकिन इसके बाद अभिनेता ने ‘जमाना’, ‘बड़े सरकार’ और ‘दीदी’ जैसी फिल्में कीं. ‘घर की लाज’ फिल्म से एक्टर ने बतौर मुख्य भूमिका बड़े पर्दे पर नजर आए. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिरोज खान की मृत्यु 27 अप्रैल 2009 को फेफड़ों के कैंसर से हुई थी, लेकिन वो अपने अभिनय और स्टाइल की वजह से आज भी लोगों के जहन में हैं.