Smriti Irani On Miscarriage: टीवी एक्ट्रेस से पॉलिटिशयन बनीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे पर तुलसी का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी जगह बनाई थी। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में वह सात सालों तक नजर आई। साल 2007 में उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था। स्मृति ईरानी ने अब सालों बाद इस बात का खुलासा किया कि कैसे मिसकैरेज के कुछ घंटों बाद ही उन्हें सेट पर काम के लिए बुला लिया गया था।
स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि सेट पर वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं। जिस कारण शो के मेकर्स ने उन्हें जाने को कह दिया था। जिसके बाद उनका मिसकैरेज हो गया था। स्मृति ईरानी ने बताया, “डॉक्टर ने मुझे सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी थी। रास्ते में खून बहना शुरू हो गया और मुझे याद है कि बारिश हो रही थी। मैंने एक ऑटो रुकवाया और ड्राइवर से कहा कि मुझे अस्पताल ले चलो। मैं अस्पताल पहुंची। एक नर्स ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ती हुई आई, जबकि मेरा खून बह रहा था। मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया और उससे पूछा एडमिट कर लोगे, मुझे लगता है कि मेरा मिसकैरेज हो रहा है।”
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैसे उन्हें अगले दिन काम पर लौटने के लिए शो के प्रोडक्शन से कॉल आया। जब एक्ट्रेस ने उन्हें अपने मिसकैरेज के बारे में जानकारी दी तो उन्हें बोला गया कि कोई नहीं आप 2 बजे की शिफ्ट में आ जाइए। स्मृति ईरानी उस समय सिर्फ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ही नहीं बल्कि रवि चोपड़ा की ‘रामायण’ में भी सीता का किरदार निभा रही थीं।
स्मृति ईरानी ने कहा, “मैंने उनसे (रवि चोपड़ा) से अनुरोध किया कि सुबह 7 बजे की शिफ्ट है, तो क्या मैं सुबह 8 बजे आ सकती हूं। मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बार घर जाना होगा। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब है? क्या आप जानते हैं कि एक बच्चे को खोना कैसा लगता है। आप अभी-अभी इससे गुजरी हैं। कल आने की जरूरत नहीं है। मैंने कहा कि रवि जी संडे का एपिसोड है। सीता रिप्लेस नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि मैं कर लूंगा। तुम्हें आने की जरूरत नहीं है।”
उन्होंने इस बात का भी खुलासा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एक को-एक्टर ने एकता कपूर के कान भर दिए थे कि स्मृति ईरानी का कोई मिसकैरेज नहीं हुआ है। वह सिर्फ ढोंग कर रही हैं। जिसके बाद स्मृति ने एकता को अपने मिसकैरेज का सबूत दिया था। स्मृति ईरानी ने आगे बताया, “अगले दिन मैं अपने सारे मेडिकल पेपर एकता के पास यह बताने के लिए ले गई कि यह ड्रामा नहीं है। वह असहज हो गईं और मुझसे कहा कि डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं है। मैंने उनसे कहा कि फीटस बचा नहीं है वरना वो भी दिखा देती।”
Also Read: ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल किए जाने पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, बोलीं- ‘आपको चाहिए टीआरपी…’
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…