India News ( इंडिया न्यूज़ ), Fighter, दिल्ली: फाइटर 2024 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्ट की गई इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे कलाकार दिखाई देंगे। कैरेक्टर लुक पोस्टर जारी करने के बाद, मेकर्स ने आखिरकार टीज़र भी जारी कर दिया और इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। अब, रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी की फिल्म के टीज़र पर भी रिएक्ट किया हैं।
रणवीर सिंह ने दीपिका के फाइटर टीज़र पर किया रिएक्ट
दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर स्टारर फाइटर के टीज़र में इस बात की झलक मिली कि फिल्म हवाई एक्शन ड्रामा सीन के साथ देशभक्ति कैसे जगाएगी। टीज़र जारी होने के बाद, रणवीर सिंह ने अपने टीजर पर रिएक्ट किया हैं। दीपिका के पोस्ट के नीचे उन्होंने लिखा, “बूओओओओओओएम!!!!! ” टीजर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “फाइटर फॉरएवर #फाइटरटीजरआउटनाउ।” Fighter
फाइटर के बारे में
फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन पायलट के किरदार में नजर आएंगे। जहां रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का किरादार निभा रहे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं और अनिल कपूर एक कमांडिंग ऑफिसर, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी का किरदार निभाएंगे।
सिद्धार्थ आनंद की फाइटर, आगामी हार्ड-कोर एरियल एंटरटेनर, में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर एहम किरदार में हैं। बता दें की फाइटर अगले साल 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़े-
- Salma Khan Birthday: सलमा खान ने सेलिब्रेट किया 81वां जन्मदिन, इस अंदाज में दिखी पुरानी अदाकारा
- Brahmastra 2: ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में ये एक्टर बनेगा खास चेहरा, इस दिन से होगी शूटिंग शुरू