India News (इंडिया न्यूज़), Fighter Song Dil Banaane Waaleya OUT: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फैंस को दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री, एक्शन और देशभक्ति से जुड़ी यह मूवी काफी पसंद आ रही है। निर्माताओं ने अब फिल्म की रिलीज के कुछ दिन बाद इसका एक नया इमोशनल गाना ‘दिल बनाने वालेया’ (Dil Banaane Waaleya) रिलीज कर दिया है, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। यह गाना लोगों के दिलों को छू रहा है।
फाइटर का नया गाना हुआ रिलीज
आपको बता दें कि आज 29 जनवरी को ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर ‘फाइटर’ फिल्म का एक नया गाना ‘दिल बनाने वालेया’ जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह गाना फिल्म में तब बजता है, जब स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया यानी पैटी बने ऋतिक रोशन अपनी टीम से अलग महसूस करते हैं। यह गाना इमोशन्स से भरा हुआ है। इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने जोनिता गांधी, विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी के साथ मिलकर गाया है। वहीं, गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। कुछ लोग अरिजीत के सिंगिंग की तारीफ कर रहें हैं, तो कुछ लोगों के गाने सुन कर रोंगटे खड़े हो गए हैं।
फाइटर का अभी तक का कलेक्शन
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ ने 24 करोड़ से डोमेस्टिक कलेक्शन में ओपनिंग ली थी। इसके बाद मूवी को 26 जनवरी की छुट्टी का भी फायदा मिला। अभी तक इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 123.60 करोड़ हो गया है। ‘फाइटर’ में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है।
250 करोड़ रुपये की लागत से बनी ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने शाहरुख खान संग ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। वहीं, इससे पहले वह ऋतिक की फिल्म ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ का निर्देशन भी कर चुके हैं।
Also Read:
- स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच ब्वॉयफ्रेंड Ed Westwick ने Amy Jackson को किया प्रपोज़, देखें तस्वीरें
- हनीमून एन्जॉय कर रहे Ira Khan और Nupur Shikhare ने बनवाए स्पेशल टैटू, शेयर की तस्वीरें ।
- नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में जया और श्वेता ने Aishwarya Rai के खिलाफ कही बातें! नेटिज़न्स ने दिए रिएक्शन ।