India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Filmfare Awards 2024: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों चर्चां में बने हुए हैं। दरअसल, इस कपल ने बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है। बता दें कि रणबीर कपूर को फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, आलिया भट्ट को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। अब आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 की झलकियां शेयर की हैं।

आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर अवॉर्ड से शेयर की तस्वीरें

आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोमवार, 29 जनवरी को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी-अपनी फिल्मफेयर की ट्रॉफी के साथ नजर आ रहें हैं। दूसरी तस्वीर में आलिया भट्ट और करण जौहर गले लग रहे हैं। तीसरी तस्वीर में आलिया भट्ट वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ दिखाई दे रहीं हैं। आगे कुछ तस्वीर में रणबीर कपूर स्टेज पर परफॉर्मेंस कर रहें हैं। एक तस्वीर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ प्यारे अंदाज में एक-दूसरे के पास बैठे हैं। एक तस्वीर में आलिया भट्ट स्माइल पास कर रही हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में आलिया भट्ट अलग-अलग पोज देते नजर आ रही हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ और फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में काम करते नजर आएंगी। आलिया भट्ट पिछली बार बॉलीवुड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं। वहीं, रणबीर कपूर ‘रामायण’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी मूवीज में नजर आएंगे। बता दें कि रणबीर आखिरी बार फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे।

 

Also Read: