India News (इंडिया न्यूज़), 69th Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हमेशा से ही सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी पॉपुलर रहा है। अवॉर्ड्स नाइट्स को हर कोई देखता है और फिल्म सितारे अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से स्टेज और रेड कार्पेट पर आग लगा देते हैं। अब फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने अपने 69वें एडिशन के साथ वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि नया एडिशन 28 जनवरी, 2024 को गांधीनगर के गुजरात में होने जा रहा है। अवॉर्ड सेरेमनी मस्ती मजाक, धमाकेदार डांस और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हॉट अदाओं और होस्ट की दर्शकों के साथ मस्ती से भरा होगा।
बता दें कि पिछले साल आलिया भट्ट के गंगूबाई काठियावाड़ी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था। एक्ट्रेस को इस रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिला। वहीं राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।
दरअसल, जुलाई 2023 में गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) ने 69वें फिल्मफेयर पुरस्कारों (69th Filmfare Awards) के आयोजन के लिए वर्ल्डवाइड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (ए टाइम्स ग्रुप कंपनी) के साथ एक एमओयू पर साइन किया था।
इस फंक्शन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे। इसके अलावा एक्टर टाइगर श्रॉफ ने समारोह में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने गुजरात के साथ अपने स्पेशल रिलेशन के बारे में बताया।
टाइगर श्रॉफ ने कहा, “गुजरात से मेरा स्पेशल रिश्ता है, क्योंकि मेरे दादाजी गुजराती थे और फिल्मफेयर की बात करें तो इस अवॉर्ड शो से मेरा खूबसूरत रिश्ता रहा है।” टाइगर ने आगे कहा, “मैंने 1990 में पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया था।” उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत अनुभव होने वाला है। फिल्म इंडस्ट्री, फिल्मफेयर के लिए अपनी बांहें खोलने के लिए गुजरात के सीएम को धन्यवाद।”
फिल्मफेयर पुरस्कार पहली बार 1954 में शुरू किए गए थे। कथित तौर पर ब्लैक (2005) ने एक साल में सबसे अधिक फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। इसने बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री, क्रिटिक्स, बेस्ट सहायक अभिनेत्री, बेस्ट एडिटिंग के तहत 11 पुरस्कार जीते।
Read Also:
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…