ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / सिंगर राहुल जैन पर लगा रेप का आरोप, सिंगर ने दी अपनी सफाई

सिंगर राहुल जैन पर लगा रेप का आरोप, सिंगर ने दी अपनी सफाई

BY: Prachi • LAST UPDATED : August 16, 2022, 2:18 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सिंगर राहुल जैन पर लगा रेप का आरोप, सिंगर ने दी अपनी सफाई

सिंगर राहुल जैन पर लगा रेप का आरोप, सिंगर ने दी अपनी सफाई

इंडिया न्यूज़, Bollywood News, (Mumbai) :

फेमस सिंगर राहुल जैन इन दिनों सुर्खियों में हैं। बता दें कि बीती शाम सिंगर के खिलाफ एक ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ ने रेप का संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। बता दें कि 30 वर्षीय ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल से उनकी बात सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई थी। इसके बाद सिंगर ने उन्हें अपने फ्लैट पर बुलाया और उनका रेप किया। महिला ने बताया कि वो उनके घर 11 अगस्त को गई थी जहां उनको सामान दिखाने के बहाने, राहुल उनको कमरे में ले गए और उनका रेप किया।

राहुल जैन के खिलाफ लगी यह धाराएं

singer rahul jain

singer rahul jain

महिला ने यह भी बताया है कि जब वह विरोध करने लगीं तो राहुल जैन उन्हें प्रताड़ित भी किया और बाद में सबूत को भी बर्बाद करने की कोशिश की। राहुल के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें धारा 376(रेप), 323 (जानबूझ कर किसी को स्वेच्छा से चोट पहुंचाता हो), धारा 506 (धमकाना) शामिल हैं। हालांकि, इस केस में अभी तक कोई अरेस्ट नहीं हुआ है।

राहुल जैन ने कहा- ये आरोप बेबुनियाद हैं

दरअसल इस मामले पर अब राहुल जैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इस आरोप पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा है, ‘मैं इस महिला को नहीं जानता। उन्होंने जो आरोप लगाए हैं वो सरासर झूठे और बेबुनियाद हैं। इससे पहले भी एक महिला ने ऐसे ही आरोप मुझपर लगाए थे, लेकिन उस केस में मुझे न्याय मिल गया। हो सकता है कि यह महिला उससे जुड़ी हो।’ वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब राहुल पर इस तरह के आरोप लगे हैं। पिछले साल राहुल और उनकी फैमिली के दो और सदस्य पर रेप, जबरन अबॉर्शन और धोखा को लेकर आरोप लग चुके हैं।

singer rahul jain

singer rahul jain

राहुल जैन सिंगिंग करियर

आपको बता दें कि राहुल जैन को साल 2014 में MTV Aloft Star शो के जरिए पॉप्युलैरिटी मिली थी। उन्होंने ‘तेरी याद’ (फीवर), ‘आने वाले कल’ (1921) और वेब सीरीज ‘स्पॉटलाइट’ के लिए ‘घर से निकला’ ‘ना तुम रहे ना हम’ और ‘चल दिया’ जैसे गाने गाए हैं। बता दें कि राहुल ने बतौर म्यूजिक कम्पोजर ‘कागज’ और ‘झूठा कहीं का’ जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ वेब सीरीज के लिए भी गाने कम्पोज किए हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सैफ अली खान बर्थडे: बॉलीवुड के नवाब हैं बेशुमार संपत्ति के मालिक, जानें एक्टर की नेटवर्थ

ये भी पढ़े : ‘सालार’ से रिलीज हुआ प्रभास का दमदार लुक, फिल्म 2023 में होगी रिलीज

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT