Live
Search
Home > मनोरंजन > अंटार्कटिका में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म: 1300 करोड़ का बजट और 3 बड़े सुपरस्टार्स

अंटार्कटिका में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म: 1300 करोड़ का बजट और 3 बड़े सुपरस्टार्स

एस.एस. राजामौली की फिल्म 'Varanasi' भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होगी जिसकी शूटिंग Antarctica में की जाएगी. ₹1300 करोड़ के भारी बजट वाली इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. IMAX तकनीक से बनी यह ऐतिहासिक फिल्म 7 अप्रैल, 2027 को रिलीज होगी.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 31, 2026 18:28:47 IST

Mobile Ads 1x1
Global Adventure : मशहूर डायरेक्टर S.S. Rajamouli एक बार फिर इतिहास रचने वाले है. उनकी अगली फिल्म, जिसका नाम ‘Varanasi’ बताया जा रहा है, भारत की पहली फिल्म होगी जिसकी शूटिंग अंटार्कटिका (Antarctica) की बर्फीली वादियों में की जाएगी.  S.S. Rajamouli की यह फिल्म जिसे पहले SSMB29 कहा जा रहा था .भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म का बजट ₹1300 करोड़ से भी ज्यादा है.  यह फिल्म न केवल भारत की पहली, बल्कि दुनिया की सिर्फ 5वीं ऐसी फिल्म होगी जिसे अंटार्कटिका में शूट किया जाएगा. 
 
इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्टार कास्ट है, जिसमें एक नहीं बल्कि तीन-तीन बड़े सुपरस्टार्स एक साथ नज़र आने वाले है. फिल्म के मुख्य हीरो के रूप में एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी धाक जमाएंगे, जिनका अवतार इस बार अब तक की सभी फिल्मों से बिल्कुल अलग होने वाला है. वहीं, फीमेल लीड के तौर पर ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वापसी हो रही है, जिनके जुड़ने से फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान और ग्लैमर के साथ शानदार अभिनय का तड़का भी मिलेगा. फिल्म में रोमांच को और बढ़ाने के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) विलेन के किरदार में नज़र आ सकते है, जिनकी वर्सटाइल एक्टिंग और महेश बाबू के साथ उनकी जबरदस्त टक्कर दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज साबित होगी. 
Varanasi एक Global Action-Adventure फिल्म होगी . फिल्म की शूटिंग अंटार्कटिका के अलावा अफ्रीका के जंगलों और भारत के वाराणसी में भी की जाएगी. यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए इतिहास रचने वाली है क्योंकि यह पहली ऐसी इंडियन फिल्म होगी जिसकी शूटिंग अंटार्कटिका की बर्फीली वादियों में की जाएगी. ₹1300 करोड़ से भी ज्यादा के भारी बजट से बन रही इस फिल्म को दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में गिना जा रहा है. दर्शकों को सिनेमाघरों में एक शानदार अनुभव देने के लिए इसे खास तौर पर IMAX तकनीक से शूट किया जा रहा है. फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जो 7 अप्रैल 2027 को रिलीज होने वाली है. 

MORE NEWS