मनोरंजन

Mohammed Saud Mansuri On TMKOC: असित मोदी के सपोर्ट में आया शो का पूर्व एक्टर, कहा “असित मोदी ने किया मुझे गाइड”

India News (इंडिया न्यूज़), Mohammed Saud Mansuri On TMKOC, दिल्ली: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे विवाद में घिरा हुआ है। शो में काम कर चुकी जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ ही शो का हिस्सा रह चुके मोनिका भदौरिया इस विवाद में सामने आई थी और उन्होंने भी शो मेकर्स के खिलाफ काफी कुछ बयान जारी किए है। वही इस मामले में एक एक्टर सामने आए हैं जिन्होंने तारक मेहता शो के मेकर्स का पक्ष लेते हुए बताया कि शो के सेट का माहौल कैसा था।

एक्टर ने क्या दिया बयान

बता दें की शो में काम कर चुके एक्टर मोहम्मद सौद मंसूरी ने आगे आकर तारक मेहता के शो के मेकर्स पर लगे आरोपो को बेकार कहा है उन्होंने कहा है कि “चाइल्ड एक्टर के तौर पर मैंने शो में काम किया था” एक्टर ने कहा- ‘मैंने 17 साल की एज में शो में बिट्टू का किरदार निभाया था, मैंने मेकर्स के साथ सेट पर काम किया था, पूरी टीम के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहतरीन था, ये मेरे एक्सपीरियंसेज़ में से बेस्ट एक्सपीरियंस था, इस शो से जुड़े सभी लोग मेरे फैमिली मेंबर जैसे बन गए थे, उस सेट के माहौल में बहुत पॉजिटिविटी थी, कोई स्ट्रेस नहीं था’

असित मोदी ने किया गाइड

मामले के मुताबिक असित मोदी पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर एक्टर ने कहा- “असित सर मेरे मेंटर रहे हैं, मैं सेट पर नया था, वो हर हफ्ते सेट पर आते थे और मुझे गाइड किया करते थे, वह हमें बताते थे कि हम कैरेक्टर को ध्यान में रखते हुए सही रास्ते पर चल रहे हैं कि नहीं, ऑडियंस से कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं इसपर हम डिसकस करते थे,

उन्होंने बहुत करीब से मेरी मदद की है, वह बहुत ही दयालु किस्म के शख्स हैं, मेरे लिए उन बातों पर विश्वास करना मुश्किल है जो लोग उनके बारे में कह रहे हैं और इल्जाम लगा रहे हैं, मुझे याद है कि मैं एक पार्टी में था, उन्हीं के साथ में उस पार्टी में गया था, मुझे नहीं लगता कि वे कभी भी किसी के साथ ऐसा कर सकते हैं, मुझे नहीं पता कि इस तरह के आरोपों के पीछे क्या मेंटैलिटी है”

 

ये भी पढ़े: अमेरिका में होने वाला प्रीमियर हुआ रद्द, आदिपुरुष के लिए क्या हो सकता है फैंस का रिएक्शन

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Share
Published by
Simran Singh

Recent Posts