Live
Search
Home > मनोरंजन > वीकेंड होगा धूम धड़ाका! OTT पर Friday Release होगी नई फिल्में-सीरीज, लिस्ट में हैै ‘मिसेज देशपांडे’ से ‘रात अकेली है

वीकेंड होगा धूम धड़ाका! OTT पर Friday Release होगी नई फिल्में-सीरीज, लिस्ट में हैै ‘मिसेज देशपांडे’ से ‘रात अकेली है

Friday OTT Release: आने वाला वीकेंद बेहद धूमधड़ाके वाला होने वाला है, क्योंकि इस वीकेंड ओटीटी पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसमें माधुरी दीक्षित की 'मिसेज देशपांडे' और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की'रात अकेली है भी शामिल है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 18, 2025 17:14:09 IST

Movies & Web Series Friday OTT Release: आने वाला वीकेंड मूवी लवर्स के लिए धमाकेदार और फुल ऑन एंटरटेनमेंट भरा रहने वाला है, क्योंकि हर फ्राइडे की तरह इस फ्राइडे पर भी ओटीटी पर एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है. इसमें कॉमेडि फिल्म से लेकर एक्शन थ्रिलर क्राइम फिल्में भी है, जो आपके वीकेंड का मज़ा बांध देंगी. अगर आप भी इस वीकेंड को मजेदार बनाने के लिे कुछ देखना चाहते हैं, तो आप इन फिलमों और वेब सीरीज को देख सकते हैं.  

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स (Raat Akeli Hai: The Bansal Murders)

एक्साइटिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स वीकेंड पर देखने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर जतिल यादव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कानपुर में आलीशान बंगले में रहने वाले अमीर और इंफ्लूएंसिएल बंसल परिवार के क्रूर सामूहिक हत्याकांड की इनवेस्टिगेशन कर रहे होते हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है कहानी उतनी ही मजेदार होती जाती है. यह फिल्म 19 दिसंबर, फ्राइडे को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

फोर मोर शॉट्स प्लीज  (Four More Shots Please)

फोर मोर शॉट्स प्लीज अमेज़न की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है, इस सीरीज 4 महिलाओं की इंटरेस्टिंग लाइफ स्टोरी पर बेस है, जो करियर और लव लाइफ की उलझनों को दिखाती है. फोर मोर शॉट्स प्लीज सीरीज में कॉमेडी और लव सीन्स भर-भर कर दिये गए हैं.फोर मोर शॉट्स प्लीज का चौथा और फाइनल सीज़न 19 दिसंबर शुक्रवार के दिन रिलीज होने वाला है. 

नयनम (Nayanam)

साइकोलॉजिकल फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो यह साइंस-फाई थ्रिलर फिल्म नयनम आपके लिए बेहतरीन चॉिस हो सकती है. इस फिल्म की कहानी नेत्र रोग विशेषज्ञ की लाइफ की लाइफ पर है, जो जरूरतमंद लोगों के लिए एक आई क्लिनिक चलाता है, वो एक ऐसा एक्सपेरिमेंट करता है जो रियलिटी और महत्वाकांक्षा के बीच की रेखा को धुंधला कर देते हैं. फिल्म नयनम ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी5 पर फ्राइडे रिलीज होगी.

मिसेज देशपांडे (Mrs Deshpande)

माधुरी दीक्षित स्टारर सीरीज  ‘मिसेज देशपांडे’ एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर है. इसमें  25 साल की सजा काट रही एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है. यह सीरीज फ्रेंच सीरीज ‘ला मांटे’ से इंस्पायर है. आप इसे 9 दिसंबर, शुक्रवार से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स (Dominic and the Ladies’ Purse)

फिल्म डोमिनिक एक मर्डर मिस्ट्री-कॉमेडी है, जो बदनाम पूर्व पुलिस अधिकारी के जीवन पर अधारित है, जो बाद में प्राइवेट जासूस बन जाता है. मलयालम फिल्म में मुख्य भूमिका में ममूटी हैं. 19 दिसंबर फ्राइडे को यह फिल्म ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो रही है.

MORE NEWS