Live
Search
Home > मनोरंजन > आमिर खान से लेकर रेखा तक , वो सितारे जिन्हें पसंद नहीं सोशल मीडिया का शोर

आमिर खान से लेकर रेखा तक , वो सितारे जिन्हें पसंद नहीं सोशल मीडिया का शोर

बॉलीवुड के यह Star Social Media की चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद करते है. आमिर खान, रेखा, रणबीर कपूर, रानी मुखर्जी और सैफ अली खान अपनी Privacy को सबसे ऊपर रखते है और उनका मानना है कि Internet पर फोटो डालने के बजाय शांति से जीने और अपने काम पर Focus करने में है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-21 13:45:14

Mobile Ads 1x1

Celebrity Privacy : आज के समय में जब हर कोई अपने फोन में डूबा रहता है तो, बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे ऐसे भी है जो इस चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद करते है. जहां एक तरफ कलाकार अपनी पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते है, वहीं आमिर खान और रेखा जैसे बड़े सितारे ऑनलाइन से दूर ही रहना पंसद करते है. 

आमिर खान : दिखावा पसंद नहीं
बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने साल 2021 में अचानक सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला कर लिया था. उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था कि वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाते है, इसलिए अब वह इस ‘दिखावे’ को खत्म कर रहे है. आमिर का मानना है कि वह अपनी फिल्मों के जरिए ही दर्शकों से जुड़े रहेंगे उनके काम की जानकारी लोगों को उनके प्रोडक्शन हाउस के जरिए ही मिलती रहेगी.

रेखा : रहस्य और सादगी की दुनिया
दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जी हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी को गुप्त रखना पसंद करती है. उन्होंने आज तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है. रेखा का मानना है कि उनकी निजी जिंदगी सिर्फ उनके लिए ही है. वह आज भी पुराने अंदाज में जीना पसंद करती है और किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी तस्वीरें या विचार साझा नहीं करती है.

रणबीर कपूर: प्राइवेसी है सबसे जरूरी
आज की पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक होने के बावजूद रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नहीं है. रणबीर का कहना है कि सोशल मीडिया पर आपको हमेशा खुद को मनोरंजक दिखाना पड़ता है, जो उन्हें थका देने वाला लगता है. उन्हें अपनी प्राइवेसी बहुत प्यारी है वह चाहते है कि लोग उन्हें केवल उनके काम और फिल्मों के लिए जाने. 

रानी मुखर्जी: सादगी और बेटी की सुरक्षा
रानी मुखर्जी का मानना है कि वह सोशल मीडिया पर फिट नहीं बैठती है . उनका कहना है कि वह हर काम को पूरी मेहनत से करना पसंद करती है, और उन्हें लगता है कि वह सोशल मीडिया को अपना 100 प्रतिशत समय नहीं दे पाएंगी. खास तौर पर वह अपनी बेटी ‘अदिरा’ को लेकर बहुत सुरक्षित (Protective) महसूस करती है. रानी और उनके पति आदित्य चोपड़ा ने फैसला किया है कि वे अपनी बेटी को कैमरों की चकाचौंध से दूर रखेंगे. उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर लगातार फोटो डालने से बच्चों का बचपन सामान्य नहीं रह पाता है. 

सैफ अली खान: नेगटिवटी से बचाव और सुकून
वहीं दूसरी तरफ, सैफ अली खान का सोशल मीडिया से दूर रहने का कारण थोड़ा अलग है. उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा नेगटिवटी होती है और यह इंसान का कीमती समय बर्बाद करता है. सैफ को किताबें पढ़ना और गिटार बजाना पसंद है, और वह इस समय को किसी ऐप पर दूसरों की जिंदगी देखने में खर्च नहीं करना चाहते.

MORE NEWS

Post: आमिर खान से लेकर रेखा तक , वो सितारे जिन्हें पसंद नहीं सोशल मीडिया का शोर