India News (इंडिया न्यूज़) ,Nana Patekar , दिल्ली: वेब सीरीज मिर्जापुर को इसके दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फैसल, विक्रांत मेसी, अभिषेक बनर्जी, रसिका दुग्गल, देवेंद्र शर्मा जैसे कई नामी कलाकार नजर आए थे। इसके पहले सीजन के बाद इसके दूसरे सीजन पर भी इसके फैंस ने काफी प्यार लुटाया था। अब इसके फैंस इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मिर्जापुर कास्ट की जिम एडिट फोटोज भी तेजी से वायरल हो रही है।
ए.आई जेनरेटेड फोटोस
एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से 10 तस्वीरें शेयर की है। जिन तस्वीरों में कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, ब्बलू पंडित, गुड्डू पंडित, बिना त्रिपाठी, कंपाउंडर, गोलू त्रिपाठी, बाबूजी, मकबूल खान और माधुरी दीक्षित की तस्वीरे हैं। इन तस्वीरों में सभी के लुक करीब करीब मिर्जापुर की कास्ट से मिलते जुलते हैं। बता दे की ये सारी तस्वीरे ए.आई से जनरेट की गई है।
मिर्जापुर 3 के बारे में
मिर्जापुर के सीजन 2 में प्रियांशु, रोबिन के किरदार में नजर आए थे। इस सीरीज में उनका रोल काफी ट्विस्टेड और मजेदार था। ऐसे में इनके फैंस को इसके तीसरे सीजन से भी इतनी ही उम्मीद है। मीडिया से बातचीत करते वक्त प्रियांशु ने कहा बस वही है, की शूटिंग हो चुकी है, मसाला डल रहा है, पोस्ट प्रोडक्शन का, एडिटिंग में, साउंड में, बाकी अगले साल की शुरुआत में यह सीरीज रिलीज हो जाएगी। बता दे की मिर्जापुर के इस तीसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी और अली फैसल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के दूसरे सीजन में गुंडू पंडित ने मिर्जापुर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया था। और कालीन भैया को गोली लगने से हालात खराब हो गई थी।
ये भी पढ़े –
- परिणीति के हाथों में लगी राघव के नाम की मेहंदी, तस्वीर देख फैंस की बड़ी एक्साइटमेंट
- महिला आरक्षण बिल पर फिल्म जगत की नामी जानी महिलाओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया,आइए जानते हैं किसने क्या कहा?