बॉलीवुड दुनिया में प्यार और स्टार्स की कहानी हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है, अक्सर बॉलीवुड में देखा जाता है कि कुछ सितारे शादीशुदा होने के बाद भी किसी और के साथ प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन कुछ की कहानी तो खत्म हो जाती है और कुछ अपनी पहली शादी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर लेते हैं और विवादों का कारण बनता है बल्कि लोगों को भी चौका देता है.
सलीम खान का बहादुर फैसला
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के पिता सलीम खान बॉलीवुड में हमेशा से चर्चा में रहते हैं। सलीम खान की पहली पत्नी नगमा है लेकिन उनसे शादी के बाद भी सलीम हेलेन के प्यार में पड़ गए। उन्होंने हेलेन से शादी की लेकिन, पहली पत्नी को डाइवोर्स नहीं दिया है और आज वो सब साथ मने खुशी- खुशी रहते है।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी लेकिन उसके बाद वह हेमा मालिनी से प्यार करने लगे और शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की और साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को छोड़ा नहीं। आज भी है दोनों को बरकरार समय देते हुए नजर आते हैं
महेश भट्ट और सोनी राजदान
बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर महेश भट्ट की बहुत ही कम उम्र में लॉरेन ब्राइट से शादी की थी और अगर जल्दी पिता बन गए थे लेकिन उनका दिल उसके बाद सोनी राजदान पर आ गया उन्होंने दोनों पत्नियों के साथ रहने के लिए इस्लाम धर्म को भी स्वीकार किया था और यह मसला जब मीडिया में आया था चर्चा टॉपिक बन गया महेश भट्ट ने साबित किया कि कभी-कभी प्यार और परिवार दोनों को बैलेंस करने के लिए ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं
संजय खान और उदित नारायण का नाम भी लिस्ट में शामिल
संजय खान की पहली पत्नी जरीन खान थी, और इसके बाद वो जीनत अमान से शादी की लेकिन उनके उन्होंने अपनी पहली पत्नी जरीन खान को कभी उदास नहीं दिया इसी दौरान जरीन और जीनत के बीच काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था। इस लिस्ट में उदित नारायण का नाम भी शामिल है की पहली पत्नी रंजना झा से शादी की थी जिसके बाद वो दीपा नारायण के प्यार में पड़ गए और शादी की, लेकिन वो पहली पत्नी को छोड़ना चाहते थे लेकिन कानूनी समझौते करके उन्होंने सिचुएशन को बैलेंस रखा।