ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / बार में शराब बेचने से लेकर अस्पताल के बिस्तर पर दिन काटने तक इतना स्ट्रगलिंग था इस एक्टर का करियर, आज फिल्मो में कमा रहा हैं करोडो-IndiaNews

बार में शराब बेचने से लेकर अस्पताल के बिस्तर पर दिन काटने तक इतना स्ट्रगलिंग था इस एक्टर का करियर, आज फिल्मो में कमा रहा हैं करोडो-IndiaNews

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : June 18, 2024, 3:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बार में शराब बेचने से लेकर अस्पताल के बिस्तर पर दिन काटने तक इतना स्ट्रगलिंग था इस एक्टर का करियर, आज फिल्मो में कमा रहा हैं करोडो-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज़), Anirudh Dave In Chandu Champion: इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में छाई हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की एक बायोपिक है। जिसके रिलीज़ होते ही बॉलीवुड से लेकर एक्टर के फैंस तक को इस फिल्म ने हर एक को अपना दीवाना बना लिया हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मैन लीड एक्टर की भूमिका निभाते हुए नज़र आये हैं। साथ ही फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती हुई देखी जा रही हैं। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में शानदार एक्टिंग के लिए कार्तिक के अलावा एक और एक्टर भी हैं जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है, और वह कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर टीवी स्टार अनिरुद्ध दवे हैं, जो फिल्म में मुरलीकांत के भाई जगन्नाथ पेटकर का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं।

पापा ‘Nawazuddin’ के बाद अब बेटी ‘Shora Siddiqui’ करेगी लोगो को एंटरटेन, लेकिन पिता की मदद से किया साफ़ इंकार-IndiaNews

कभी बार में शराब बेचकर काटे थे अपने दिन

कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा से पहले अनिरुद्ध ने लगभग छह फिल्मों में काम किया और उनका बेड लक रही वह सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती देखि गई। इस वजह से ‘चंदू चैंपियन’ में एक्टर के इस काम को भी काफी सराहा जा रहा है। 21 जुलाई, 1986 को जयपुर में जन्मे अनिरुद्ध हमेशा से एक्टर बनने का सपना लिए अपनी आँखों में सजाकर मुंबई आये थे। और इसलिए उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल होने की भी कोशिश भी की थी, लेकिन उन्हें वहां से भी रिजेक्ट कर दिया गया था।

Anirudh Dave In Chandu Champion

2007 में अनिरुद्ध मुंबई आ गए और फिल्मों और टीवी शो के लिए ऑडिशन देते रहे। इस बीच, अपने संघर्ष के दिनों में, उन्होंने चार महीने तक एक बार में 500 रुपये में शराब बेची, जब तक कि उन्हें 2008 में राजकुमार आर्यन में मुख्य भूमिका नहीं मिली। अगले कुछ वर्षों में, उन्होंने ‘वो रहने वाली महलों’ जैसे कई टीवी शो में काम किया। की’, ‘फुलवा’, ‘बंधन’, ‘यारों का टशन’ और ‘पटियाला बेब्स’।

मां पूनम और भाई लव ने इंस्टाग्राम पर Sonakshi Sinha को किया अनफॉलो, बेटी को छोड़ पूरे परिवार को किया फॉलो -IndiaNews

एक समय पर ज़िन्दगी से हार चुके थे अनिरुद्ध

Anirudh Dave In Chandu Champion

इसके साथ ही अनिरुद्ध ‘तेरी संग’, ‘शोरगुल’, ‘प्रणाम’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी कुछ फिल्मों में साइड रोल में भी नजर आए लेकिन ये सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं। इसके बाद साल 2021 में अनिरुद्ध को कोविड-19 का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने 57 दिन अस्पताल में बिताए। एक्टर ने अपनी जिंदगी के उस भयानक दौर को याद करते हुए इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ”एक समय ऐसा आया जब मैंने जीने की उम्मीद खो दी थी. मुझे डायपर पहनना पड़ा. मैंने मान लिया था कि मैं जिंदा नहीं रहूंगा. मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ये पल किसी और की जिंदगी में न आए. सच कहूं तो ये मेरी दूसरी लाइफ है.”

Tags:

bollywood celebritiesBollywood CelebsBollywood StarsChandu ChampionEntertainment KhabarEntertainment KhabareinEntertainment NewsEntertainment UpdatesIndia News Entertainment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT