संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Celebs Reactions On Taali, दिल्ली: 15 अगस्त को सुष्मिता सेन की ‘ताली’ जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। वहीं दर्शकों ने ‘ताली’ में सुष्मिता सेन के लुक से लेकर एक्टिंग को भी पसंद किया है और फैस द्वारा उनकी काफी तारीफ भी की गई है। इतना ही नहीं फिल्म की टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने तारीफ की है और उन्होंने सुष्मिता सेन के लिए तालियां बजाई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी ताली की तारीफ की साथ ही सुष्मिता सेन के प्रर्दशन की भी वाहवाही की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियों शेयर करचते हुए लिखा, “मैं ताली पर सभी सराहनीय कामों की तीरीफ करना चाहती हूं! जिस तरह से गौरी सावंत की जिंदगी और नजरिए को दिखाया गया वह साहसी और दिल दहला देने वाला था! सुष्मिता सेन इस शो में शानदार चमक रही हैं, पूरी टीम को सलाम। मुझे यह बहुत पसंद आया, इसे जियो पर जरूर देखना चाहिए ताकि हम एक समाज के तौर पर ज्यादा एक्सेप्टेबल और दयालु बन सकें”
इसके साथ ही एक्ट्रेस गौहर खान ने भी ताली को देख अपने विचार शेयर किए है। बता दें की गौहर ने वीडियों शेयर कर सुष्मिता की तारीफ की है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ताली के लिए जयकार और सराहना! क्या अद्भुत शो है! मेरी पसंदीदा सुष्मिता सेन का शानदार काम, जिन्होंने बहुत सुंदर एक्टिंग की है। गौरी सावंत आपको कोई नहीं रोक सकता! इस इमोशनल सफर को जियो सिनेमा पर जरूर देखें”
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भा सोशल मीडिया पर ताली पर अपनी राय को शएयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने विचारों को शेयर करते हुए लिखा, “‘इस शो के लिए ताली बजती रहनी चाहिए! सुष्मिता सेन ने गौरी सावंत की जिंदगी को इतनी खूबसूरती से पोट्रे किया है, मैं आप सभी को इस शो को देखने की सलाह देती हूं। यह समानता के लिए लड़ने वाले लोगों का जश्न मनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम है”
इसके साथ ही सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी ताली की काफी तारीफ की है। ऐसे में चारू ने अपनी फॉर्मर ननद को सराहा है। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या परफॉर्मेंस है दीदी, आप पर बहुत गर्व है.. @sushmitasen #hatsoff रोंगटे खड़े हो गए”
ये भी पढे़: उर्फी को मिली जान से मारने की धमकी, ट्वीट कर लिखा “मेरी लाइफ का रेगुलर दिन”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.