India News (इंडिया न्यूज़), Fukrey 3, दिल्ली: कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ की शानदार कामयाबी के बाद अब बड़े पर्दे पर ‘फुकरे 3’ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए बिलकुल तैयार है। फिल्म का ट्रेलर भी अब रिलीज हो चुका है। जिसकों दर्शको द्वारा भा काफी पसंद किया गया है। इसके साथ ही बता दें कि ‘फुकरे 3’ इस साल की 208 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसेमें फिव्म की स्टार कास्ट भी फिल्म की प्रमोशन में लग गई है।
प्रमोशन के लिए टीम पहुंची दिल्ली
वहीं बता दें कि हाल में ही ‘फुकरे 3’ के कलाकार पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह को फिल्म की प्रमोशन के लिए दिल्ली में देखा गया। स्टीर कास्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इसके साथ ही टीम ने ‘फुकरे 3’ के जवान से कनेक्शन होने की बात भी कही।
स्क्रिप्ट को 2020 मेंही किया था फाइनल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘फुकरे 3’ की टीम से जब पूछा गया कि जिस तरह शाहरुख खान की फिल्म जवान में इलेक्शन के मुद्दे को उठाया गया है और एक सोशल मैसेज दिया गया है, क्या ‘फुकरे 3’ भी कोई ऐसा मैसेज देती है? इस सवाल का जवाब देते हुए फिल्म में लीड किरदार को निभाने वाले पुलकित सम्राट ने कहा, ‘इस फिल्म का नर्रेशन हमने पहली बार 2020 में ही सुना था, उसके बाद लॉकडाउन की वजह से इसकी डेट्स ऊपर नीचे हो गई’
इलेक्शन के पास पहुंची ‘फुकरे 3’ की रिलीज
जैसा की सभी जानते है की भार के लोकसभा इलेक्शन नजदीक है। तो ऐसे में फिल्म के अदंर इलेक्शन सीन के ऊपर पुलकित सम्राट ने बात करते हुए कहा, ‘जब हमने फिल्म का प्लॉट सुना था तब हमें नहीं पता था कि फिल्म की रिलीज इलेक्शन के आसपास पहुंच जाएगी’
‘जवान’ से हुआ ‘फुकरे 3’ का कनेक्शन
इसके साथ ही जवान से जुड़े सवाल पर लीड एक्टर ने जवाब दिया, ‘आपको क्या लगता है, फिल्म में अगर इलेक्शन में आमने सामने चूचा और भोली खड़े हैं तो क्या हो सकता है, उसमें तो सिर्फ चुचियापा ही हो सकता है। उसके अलावा कोई मैनिफेस्टो नहीं होगा यहां पर, लेकिन ढेर सारी मस्ती जरूर होगी’
ये भी पढे़: