ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Salaar Release Postpone: फुकरे ने उठाया प्रभास की रिलीज़ पोस्टपोन होने का फायदा, जानें कब होगी फिल्म रिलीज़

Salaar Release Postpone: फुकरे ने उठाया प्रभास की रिलीज़ पोस्टपोन होने का फायदा, जानें कब होगी फिल्म रिलीज़

BY: Babli • LAST UPDATED : September 2, 2023, 1:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Salaar Release Postpone: फुकरे ने उठाया प्रभास की रिलीज़ पोस्टपोन होने का फायदा, जानें कब होगी फिल्म रिलीज़

Prabhas Movie Salaar Postponed

India News (इंडिया न्यूज़),Salaar Release Postpone दिल्लीसाउथ के स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म पहले 28 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में रिलीज करने का फैसला लिया हैं। हालांकि, मेकर्स ने खुद से एस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट अभी तक जारी नहीं किया है। पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दावा किया है कि इसकी रिलीज पोस्टपोन हो चुकी है। खबर है कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क अभी बाकि हैं जिसके चलते मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।

क्यों हो रही हैं फिल्म पोस्टपोन

प्रभास की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’के खराब VFX के चलते फिल्म खूब ट्रोल हुई थी। ऐसे में मेकर्स सालार के VFX में किसी तरह का कोई कमी नहीं चाहते हैं। मेकर्स ने इस फैसले की जानकारी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स को भी दे दी है।

दिसंबर 2020 में हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट

सालार की अनाउंसमेंट दिसंबर 2020 में हुई थी। शुरुआत में इसे 14 अप्रैल 2022 में रिलीज किया जाना था पर कोविड के चलते ऐसा नहीं हो सका। अब सालार फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और मेकर्स इसका पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क कम्पलीट करने के बाद इसे रिलीज करने कि तैयारी में हैं।

प्रशांत नील संग पहली बार काम कर रहे प्रभास

डायरेक्टर प्रशांत नील ने सालार को डायरेक्ट किया है। जहां ‘KGF’सीरीज की दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं, वहीं अनुमान लगाया जा रहा हैं कि सालार भी सुपर डुपर हीट होगी। फिल्म के टीजर को पहले ही पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है। और इसके फैंस इस फिल् के लिए काफी एक्ससिटेड भी हैं। इस फिल्म के जरिए प्रशांत और प्रभास पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएगें।

फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर में होगा जबरदस्त टकराव

इसी बीच कॉमेडी फिल्म सीरीज ‘फुकरे 3’ के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। जहां पहले ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी वहीं अब यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’से होने वाला हैं । इसके अलावा बता दें कि ‘फुकरे 3’में अली फजल नहीं होंगे। वे डेट्स की कमी के चलते इस फिल्म में काम नहीं कर पाए।

 

ये भी पढ़े- गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हाथ थामें नजर आए ऋतिक रोशन,यूजर्स ने किया ट्रोल

 दो महिने पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘फुकरे 3’, जानें नई रिलीज डेट

Tags:

Fukrey 3India newsIndia News EntertainmentKGFPrabhasSalaarsalaar release dateSalaar TrailerThe Vaccine War

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT