4
Netflix update : नए साल की शुरुआत के साथ ही नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने यूजर्स के लिए मनोरंजन का बड़ा पिटारा खोलने जा रहा है. 15 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के बीच कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनमें सबसे ज्यादा इंतजार Bridgerton Season 4 का हो रहा है. मनोरंजन का जबरदस्त डोज जनवरी का दूसरा हफ्ता ओटीटी प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. नेटफ्लिक्स ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें रोमांस, थ्रिलर और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा. इस लिस्ट में हॉलीवुड के साथ-साथ कई चर्चित भारतीय फिल्में भी शामिल है.
Bridgerton Season 4 (Part 1)
इस महीने की सबसे बड़ी रिलीज ब्रिजर्टन सीजन 4 है, जो 29 जनवरी को रिलीज होगी. इस बार कहानी बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन के इर्द-गिर्द घूमेगी. फैंस इस ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे है.
Tere Ishk Mein
आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 23 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. इसमें धनुष मुख्य भूमिका में है. यह एक इमोशनल लव स्टोरी है जो दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.
Dhurandhar
रणवीर सिंह और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ 30-31 जनवरी को रिलीज होगी. यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसके डिजिटल राइट्स करोड़ों में बिके है.
The Rip
एक्शन और थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ‘द रिप’ 16 जनवरी को रिलीज हो रही है. यह फिल्म सस्पेंस से भरपूर है और दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करती है.
Agatha Christie’s Seven Dials
क्राइम और मिस्ट्री के शौकीनों के लिए अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास पर आधारित यह सीरीज 15 जनवरी को आ रही है. इसमें एक मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाई जाएगी.
Taskaree
The Smuggler’s Web इमरान हाशमी की नई सीरीज ‘तस्करी’ 14-15 जनवरी के आसपास रिलीज होगी. इसमें इमरान एक अलग और दमदार अवतार में नजर आएंगे, जो तस्करी की दुनिया के काले सच को दिखाएगा.
Bone Lake
हॉरर और सस्पेंस फिल्म ‘बोन लेक’ 15 जनवरी को रिलीज हो रही है. यह फिल्म उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें डरावनी कहानियों में दिलचस्पी है.