संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Success Party: वैसे तो ये जश्न इस हिसाब से तय किया गया था कि फिल्म ‘गदर 2’ शनिवार की रात तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी। हालांकि ऐसा अभी नहीं हुआ है, लेकिन हिंदी फिल्म सितारों द्वारा दिखाई गई एकजुटता सनी देओल की फिल्म की सफलता का जश्न मनाती नजर आई।
इस फिल्म की चर्चा कई सालों से हो रही है। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान से लेकर अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और संजय दत्त तक हर कोई सनी देओल और ग़दर 2 की टीम को बधाई देने आया। शाम की सबसे खूबसूरत तस्वीर सनी देओल और शाहरुख खान की थी। वर्षों तक एक-दूसरे से बात न करने के बाद भी दोनों साथ में मुस्कुराए और हाथ भी मिलाए।
शनिवार को फिल्म गदर की रिलीज का 23वां दिन था। जिस गति से फिल्म ने रिलीज के पहले तीन हफ्तों में रेवेन्यू कमाया, उसे देखते हुए उम्मीद थी कि फिल्म अपने चौथे सप्ताहांत तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, शुक्रवार और शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इस वजह से रिलीज के बाद चौथे शनिवार तक फिल्म 493.37 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही।
फिल्म अभिनेता अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ पहुंचे, उनके साथ उनकी बेटी निसा भी थीं। वरुण धवन अकेले आए. जी हां, जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाथों में हाथ डाले पहुंचे तो कैमरामैनों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। सलमान खान अपने लेटेस्ट हेयरकट से काफी खुश नजर आए। इस दौरान उनके और कार्तिक आर्यन के बीच लंबी बातचीत भी हुई। इस इवेंट में कार्तिक की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान भी नजर आईं।
फिल्म अभिनेता अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ पहुंचे. उनके साथ उनकी बेटी न्यासा भी थीं. वरुण धवन अकेले आए. जी हां, जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाथों में हाथ डाले पहुंचे तो कैमरामैनों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। सलमान खान अपने लेटेस्ट हेयरकट से काफी खुश नजर आए. इस दौरान उनके और कार्तिक आर्यन के बीच लंबी बातचीत भी हुई. इस इवेंट में कार्तिक की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान भी नजर आईं।
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को लंबे समय बाद एक फिल्म पार्टी में फिर से साथ आने का मौका मिला। देओल परिवार ने बहुत ही सुखद प्रभाव डाला। सनी और उनके छोटे भाई बॉबी ने कई तस्वीरें खिंचवाईं। सनी के बेटे करण और राजवीर भी काफी खुश नजर आए राजवीर की पहली फिल्म डोनो का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होने वाला है।
ये भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia: मालदीव्स से शेयर किया वेकेशन का वीडियो, कभी आइसक्रीम खाती तो कभी झूला झूलती दिखी तमन्नाह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.