India News (इंडिया न्यूज़), Ganapati Immersion At Salman Houseदिल्लीदेशभर में गणपति पूजा की धूम मची हुई है और बॉलीवुड जगत में भी सितारों ने बप्पा का स्वागत किया। कई सितारें अपने घर पर बप्पा को लेकर आए, जिनमें राजकुमार राव, शिल्पा शेट्टी और सलमान खान की बहन अर्पिता खान का नाम भी शामिल है।

अर्पिता ने किया बप्पा का स्वागत

बता दें कि अर्पिता खान 19 सितंबर को अपने घर बप्पा को लेकर आई थीं। जिसका उनके पूरे परिवार ने बड़े धूम-धाम से स्वागत किया था। इस पूजा के दौरान सलमान और अर्पिता की मां सलमा ने गणेश जी की पूजा कर उनका वेलकम किया। वहीं 20 सितंबर को सलमान अपने पूरे परिवार के साथ अर्पिता के घर पर बप्पा को लाने पहुंचे हैं। इसके साथ ही बता दें कि सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में बप्पा का विसर्जन किया गया है।

गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में होगा बप्पा का विसर्जन

बप्पा को अर्पिता और आयुष के घर से निकल कर सलमान‌ खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में विसर्जन किया गया। वहीं बप्पा की विदाई का यह दर्शय बेहद ही खूबसूरत था। इसके साथ ही बता दें कि बप्पा कि विदाई के लिए सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता, आयुष शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री और परिवार के कुछ और सदस्य भी मिलकर बप्पा को पूरी खूशी के साथ विदा कर रहें थे।

अंबानी के घर सितारों का लगा जमावड़ा

इसके साथ ही बता दें कि मंगलवार को बिजनसमैन मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया हाउस पर गणपति सेलिब्रेशन का आयोजन किया था। जिसमें कई बॉलीवुड सितारें पहुंचे थे। सितारों में अनिल कपूर, शाहरुख खान, सलमान खान, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय समेत कई और सितारों ने भी बप्पा के दर्शन किए।

 

ये भी पढ़े: