India News (इंडिया न्यूज़), Gauahar Khan Son Face Revealed: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने बीते साल 10 मई में बेटे जेहान (Zehaan) को जन्म दिया था। मां बनने के 10 महीने बाद अब गौहर खान और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने अपने लाडले का फेस रिवील कर दिया है। रमजान के महीने में गौहर ने अपने बेटे और पति के साथ मक्का-मदीना पहुंची है। इस पाक जगह पर कपल ने बेटे जेहान को फैंस से मिलवाया। इन दौरान की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने आखिरकार अपने लाडले के चेहरे से पर्दा उठा ही दिया है। गुरुवार, 21 मार्च की शाम कपल ने जेहान दरबार को फैंस से मिलवाया और इस खास मिलन को इस कपल ने मक्का मदीना को चुना। गौहर और जैद बेटे को गोद में लिए नजर आ रहें हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ गौहर खान ने कैप्शन में लिखा, “बस अपने छोटे राजकुमार को सर्वशक्तिमान के घर से दुनिया को पहला सलाम देना चाहता था ! क्या वह हमारे सनशाइन से प्रसन्न होंगे। आमीन हमारा जेहान। उनके लिए निरंतर सकारात्मकता, प्यार और आशीर्वाद का अनुरोध। ढेर सारा प्यार।” सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Randeep Hooda की ऐसी हालत देख रो पड़ी उनकी मां, पिता ने किया गुस्सा – India News
लाडले बेटे का चेहरा देख लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। बता दें, दुनियाभर में रहने वाले मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए मक्का मदीना बेहद पवित्र जगह है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैडम एकदम आपके जैसा लग रहा है।‘ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह तो छोटी गौहर खान है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो जैद दरबार की कॉपी है।’
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…