संबंधित खबरें
Saif Ali Khan पर एक नहीं बल्कि इतने लोगों ने किया था हमला! मुंबई पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
IIFA से पहले सजी सितारों की महफिल, कार्तिक आर्यन को मिली होस्टिंग की कमान, Shah Rukh Khan ने बताए सीक्रेट
सैफ अली खान के इंश्योरेंस क्लेम पर मचा बवाल, बीमा क्लेम कंपनियों ने दिखाया डबल स्टैंडर्ड, क्या हो रहा आम आदमी के साथ भेदभाव?
'शुरू कर रहा हूं नई यात्रा', इस मशहूर सिंगर ने लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी, संगम स्नान के बाद आरती में दिखे मग्न
Mamta Kulkarni के कौन से 'पाताल के पाप' बने मुसीबत? वैष्णव किन्नर अखाड़े ने ऐसा क्या कहा कि रो पड़ीं एक्ट्रेस, महामंडलेश्वर बनने पर बवाल
केस में तगड़ा ट्विस्ट, नहीं मेल खा रहे सैफ-करीना के बयान, पुलिस को किस पर हुआ शक? क्या है एक्टर के ब्लड सैंपल का मामला
इंडिया न्यूज़: (Gauri Khan Designs Karan Johar’s Bachelor Pad) बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी और जानी-मानी इंटीरियर डिजायनर गौरी खान (Gauri Khan) ने फैमिली फ्रेंड और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के बैचलर पैड को नया लुक दिया है। इसकी एक झलक करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिखाई है। इसके साथ ही करण जौहर ने गौरी खान के डिजायन किए घर के बारे में बात कर अपनी खुशी भी ज़ाहिर की है। इस पोस्ट में करण ने बताया कि उनकी दोस्त गौरी खान ने उनके बैचलर पैड को एकदम नया लुक दिया है।
आपको बता दें कि करण जौहर और गौरी खान ने मैगजीन एडी से बात की है। अपने घर के लुक के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने कहा, “मैं जरूर आपको भी राय देना चाहूंगा कि अगर आपका कोई दोस्त है, जो इंटीरियर एक्सपर्ट है। उनसे ही अपना घर डिजायन करवाएं। गौरी ने इस घर को इतना प्यार दिया है कि जो घर के हर कोने में दिखता है।”
Drawing inspiration from @karanjohar’s work that he creates with his unique eye for design… here’s his newly designed bachelor pad! @ArchDigestIndia pic.twitter.com/Hw5kl6jfZz
— Gauri Khan (@gaurikhan) March 28, 2023
वहीं, करण जौहर के घर को गौरी खान के डिजाइन का टच मिलने से फिल्ममेकर काफी खुश हैं।
जबकि, खुद गौरी खान ने भी अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, “करण का अप्रूवल मिलना बहुत खास है। ये बिल्कुल ऐसा है जैसा एक्जाम में किसी को ए-प्लस मिला हो।”
बता दें कि करण जौहर और गौरी खान ने काफी वक्त पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी।
करण जौहर ने फैंस को बताया था कि गौरी खान ने उनके घर को रिनोवेट किया है। हालांकि उस वक्त इसकी चुनिंदा तस्वीरें ही सामने आई थीं।
अब एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में गौरी खान और करण जौहर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया है। करण जौहर के घर के अलावा गौरी खान फिल्म इंडस्ट्री के कईं सितारों के घर को इससे पहले रिनोवेट कर नया लुक दे चुकी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.