Geetu Mohandas On Toxic Teaser: किसी भी फिल्म का जब टीजर रिलीज होता है, तो उसमें मेकर्स द्वारा कुछ ऐसे सीन डाले जाते हैं, जिससे दर्शक फिल्म को लेकर और उत्साहित हो जाएं. हाल ही में साउथ सुपरस्टार यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर आया है, जिसमें कार में एक बोल्ड सीन को फिल्माया गया है, जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. साथ ही नेटिजंस की भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सभी उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में गूगल पर खोज रहे हैं. अब खुद फिल्म की डायरेक्टर ने एक पोस्ट साझा कर इसपर टिप्पणी की है.
डायरेक्टर ने क्या कहा?
फिल्म ‘टॉक्सिक’ की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्होंने अभिनेत्री रीमा कलिंगल को भी कोलैब किया है. इस पोस्ट में कुछ लाइनें लिखी हैं, जो है, ‘जब लोग महिलाओं की खुशी, सहमति, महिलाओं द्वारा सिस्टम में भूमिका निभाने आदि के बारे में पता लगा रहे हैं, तब मैं बस आराम कर रही हूं.’ इस प्रतिक्रिया के आते ही कुछ नेटिजंस उनकी तारीफ करते हुए इसे सही कह रहे हैं. वहीं कुछ इसे फिल्म के लिए निगेटिव पीआर बता रहे हैं. आपको बता दें कि डायरेक्टर ने इस पोस्ट से पहले यश की तारीफ करते हुए कहा था कि उनको यश पर गर्व है, क्योंकि राया के रूप में वो दुनिया को सबसे अलग रूप दिखान वाले हैं.
फिल्म के बारे में
‘टॉक्सिक’ फिल्म में यश गैंगस्टर राया के किरदार में हैं. यश के अलावा इसमें नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरेशी, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे है. फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर हैं. उन्हें ये खिताब साल 2014 में हिंदी फिल्म ‘लायर डाइस’ के लिए मिला था. यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. इसकी टक्कर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ से होगी. यानी कि थिएटर्स पर तहलका मचने को तैयार है.