India News (इंडिया न्यूज़), Genelia-Riteish Deshmukh Anniversary: रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) आज 3 फरवरी को अपनी शादी की सालगिरह मना रहें हैं। दोनों साथ में एक अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हैं। फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। अक्सर रितेश और जेनेलिया साथ में मिलकर सोशल मीडिया पर रील्स भी शेयर करते रहते हैं। तो वहीं, आज भी एक्ट्रेस ने अपनी एनिवर्सरी विश करने के लिए रितेश देशमुख के साथ एक खास रील इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में एक खास नोट भी शेयर किया है।

रील शेयर कर विश की एनिवर्सरी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा देशमुख ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है। इस रील के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी प्यारे नवरा, यह रील बिल्कुल हम जैसी है, मैं- लगातार तुमसे कुछ चाह रही हूं, तुम- बिल्कुल इसके विपरीत कर रहे हो, मैं- पूरी तरह से परेशान हूं, तुम- हो गई है। पता नहीं क्या गलत हुआ, ही ही ही।”

इसके आगे जेनेलिया ने लिखा, “लेकिन मुझे लगता है कि यह प्यार है- हमेशा एक साथ रहना, हमेशा कुछ खास बनाना, कभी हार न मानना और हमेशा एक-दूसरे के साथ बने रहना, आई लव यू रितेश देशमुख, हैप्पी एनिवर्सरी लव।”

इस फिल्म में रितेश के साथ दिखीं जेनेलिया

बता दें कि जेनेलिया और रितेश दोनों ने एक मराठी फिल्म वेड में साथ काम किया है। इस फिल्म में रितेश और जेनेलिया ने लीड रोल प्ले किया। फिल्म को रितेश ने डायरेक्ट भी किया। डायरेक्टर की तौर पर यह रितेश की पहली फिल्म थी। दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई। रितेश और जेनेलिया की वेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है।

शादी से पहले 10 साल तक किया डेट

जेनेलिया कई बार इस बात का खुलासा कर चुकीं हैं कि उन्होंने शादी से पहले 10 साल तक रितेश को डेट किया था और इस बात की खबर किसी को नहीं लगी। इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली।

 

Also Read: