Ghar Kab Aaoge Song: काफी इंतजार के बाद आखिर बॉर्डर-2 फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ सॉंग्स लवर के लिए रिलीज कर दिया गया है. इस मूवी में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को आप देख पाएंगे. बता दें कि 28 साल बाद फिर से इस गाने को रिलीज किया गया. इस गाने को सुनकर आपके लिए एक अलग ही इमोशन महसूस होगा. आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते हुए नजर आते हैं. उस समय का क्रेज ही अलग था और गाने में एक ऐसी बात थी जिसे लोग सुनकर रोने लगते थे. आज फिर से वही गाना एक अलग ही अंदाज में सुना जा रहा है.
सोशल मीडिया पर छाया गाना
बता दें कि फिल्म बॉर्डर-2 का टीजर करीब दो हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था, जिससे लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई थीं. इस गाने को सोनू निगम, रूप कुमार, अरजीत सिंह, दिलजीत दौसांझ और विशाल मिश्रा ने गाया है. वहीं, जावेद अख्तर और मनोज मुंतशिर ने इसके लिरिक्स लिखे. “घर कब आओगे” को मिथुन और अनु मलिक ने कंपोज किया. गाने के लिरिक्स पूरी तरह से अलग हैं और म्यूजिक में भी परिवर्तन है. हालांकि, पुराने गीत की ‘आत्मा’ को बरकरार रखने के लिए कुछ धुनों को वैसा ही इस्तेमाल किया गया. इस 10 मिनट के गाने में देश की मिट्टी से लेकर माथे की बिंदी तक की बात की गई.
जैसलमेर में हुआ लॉन्च
जैसलमेर में बॉर्डर-2 का गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च हो गया है. BSF की जिप्सी से कार्यक्रम में पहुंचे सनी देओल; बोले- आवाज लाहौर तक पहुंचनी चाहिए. जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च किया गया. BSF जवानों के बीच तनोट माता मंदिर के सामने ऑडिटोरियम में आतिशबाजी के साथ ‘घर कब आओगे’ गाने की लॉन्चिंग की गई. कार्यक्रम में पहले कलाकारों ने मशहूर राजस्थानी लोक गीत ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश’ की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इसके बाद फिल्म का लोकप्रिय गीत ‘घर कब आओगे’ दिखाया गया, जिसने माहौल को भावनात्मक बना दिया. सनी देओल ने मंच से अपने पिता धर्मेंद्र देओल को याद किया व उन्होंने कहा- जब मैं एक्टर बना, तब मैंने तय किया था कि मैं भी पापा की तरह ही फिल्में करूंगा.
गाने ने युवाओं को मोटिवेट किया
सनी देओल ने कहा- मुझे अंदाजा नहीं था कि मेरी फिल्मों से युवाओं को इतना कॉन्फिडेंस मिलेगा कि वो सेना में भर्ती होने का फैसला कर लेंगे. उन्होंने भावुक अंदाज में कहा- मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा क्योंकि इस वक्त मेरा दिमाग थोड़ा हिला हुआ है. इसके बाद सनी देओल पूरे जोश में तेज आवाज में बोले-आवाज कहां तक पहुंचनी चाहिए… लाहौर तक. उनके इस डायलॉग पर कार्यक्रम स्थल तालियों से गंज उठा.
फैंस दे रहे हैं रिएक्शन
‘घर कब आओगे’ के नए वर्जन को फैंस काफई पसंद कर रहे हैं. इस पर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आने लगे हैं. इस गाने में इमोशन कूट-कूट कर भरे हैं. वहीं, अहान शेट्टी ने अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ पिक्चर पोस्ट कर लिखा “कहते हैं एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है, लेकिन मेरे पास इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं बस अपने दिल की बात जानता हूं. मैं अपने पिता को ‘संदेशे आते हैं’ का हिस्सा बनते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं. आज मैं खुद ‘घर कब आओगे’ का हिस्सा हूं.” बता दें कि फिल्म 23 जनवरी को थियेटर में रिलीज होगी.
#GharKabAaoge Soulful! Brilliant!!
Manoj Muntashir has done a commendable job with the writing! What a lyrics man seriously!! All four singers are so damn soulful, such beautiful voices, heart melting! I’ll watch movie in the theatre just to experience this song!! pic.twitter.com/9Z0693CZZg— Pragya Tiwari (@iam_pragyaT) January 2, 2026
बता दें कि फिल्म बॉर्डर को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. इसमें एक्टर्स ने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया. साथ ही देश की भावना को बनाए रखने के चलते यह फिल्म खूब देखी गई. आज भी राष्ट्रीय त्योहार पर फिल्म के गाने को सुना जाता है.