संबंधित खबरें
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
संभावना सेठ पर टूटा दुखों का पहाड़, खो दिया अजन्मा बच्चा, अभिनेत्री ने रो-रो कर सुनाया दुखड़ा
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड मल्टीस्टार फिल्म ‘जुगजुग जियो’ हाल ही में रिलीज हुई थी। बता दें कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है। दरअसल पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शन पर एक बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि गिप्पी ने कहा है कि फिल्म ‘जुगजुग जियो’ के गाने ‘द पंजाबन’ में उनकी आवाज यूज की गई है ये बात उन्हें पता भी नहीं थी।
आपको बता दें कि वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्म ‘जुगजुग जियो’ से ये गाना बहुत हिट हुआ था। गाना इतना मजेदार था कि फिल्म का पूरा प्रोमोशन भी इस गाने को लेकर किया गया था। अब एक बातचीत में गिप्पी ग्रेवाल ने कहा है कि उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि इस गाने में उनकी आवाज ली गई है।
हाल ही में एक बातचीत में गिप्पी ने कहा कि उन्हें एक गाना भेजा गया और कहा गया कि ‘क्या आप ये गाना ‘नच पंजाबन’ गा देंगे?’ इस पर उन्होंने कहा कि वो गाना सुनेंगे और अगर लगा कि उनकी आवाज सही बैठ रही है, तो मैं गा दूंगा। गिप्पी ने बताया, ‘तो मैंने गाना सुना, रिकॉर्ड किया और भेज दिया। तीन महीने तक मुझे किसी ने कॉल नहीं किया।
तो मैंने मान लिया कि उन्हें मेरी आवाज पसंद नहीं आई और उन्होंने नहीं यूज की होगी।’ गिप्पी ने कहा कि एक दिन जब उन्होंने पोस्टर देखा कि अगले दिन ट्रेलर आने वाला है तो म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची को मैसेज कर के पूछा कि क्या उनकी आवाज यूज की गई है? तो जवाब मिला- ‘नहीं, ये धर्मा प्रोडक्शन का फैसला है।’ गिप्पी ने आगे बताया, ‘मेरे भाई ने मुझे ऑस्ट्रेलिया से कॉल किया और कहा- ‘तुमने अच्छा गाया है, लेकिन मुझे क्यों नहीं बताया?’ तो मैं हैरान हो कर पूछा ‘तुमने मेरा गाना कहां सुना?’ तो उसने बताया कि तुम्हारी आवाज ट्रेलर में है।
तो जब मैंने ट्रेलर देखा, पूरा ट्रेलर ही मेरी आवाज के इर्द-गिर्द बनाया गया है।’ गिप्पी ने कहा कि फिर उन्होंने तनिष्क को मैसेज कर के कहा कि मेकर्स को बोल दें उनकी आवाज न यूज की जाए, क्योंकि अब ये गाना करने का उनका मन नहीं था। लेकिन मेकर्स ने कॉल किया और उन्हें समझाने की कोशिश की। फिल्म का सारा प्रमोशन ही इस गाने पर प्लान हुआ था।
गिप्पी ने अपने बातचीत में आगे बताया कि उन्हेंं तब और अनकम्फर्टेबल लगा जब ओरिजिनल ‘नच पंजाबन’ गाने वाले पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को गाने के राइट्स नहीं दिए हैं। ट्वीट देखने के बाद उन्हें लगा वो फंस गए हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं फंस गया था। मुझे एहसास हुआ कि ये अबरार उल हक का गाना है, और उन्होंने उनके राइट्स ले लिए हैं- मैं उन्हें सुनकर बड़ा हुआ हूं, और उनकी बहुत इज्जत भी करता हूं।
गिप्पी ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन से अजीम दयानी ने उनसे कॉल पर अच्छे से बात की और इसलिए उन्होंने अग्रीमेंट साइन किया था। गिप्पी ने कहा, ‘उन्होंने मुझे चेक के बारे में बताया और मैंने समझाया कि बात पैसे की नहीं है, और ये गाना नहीं करते. अगर मुझे पैसे के लिए ये करना होता, मैं अपने वोकल्स भेजने से पहले ही बोल देता. लेकिन प्लीज ये सब ना करें, मुझे ये सब समझ नहीं आता।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘रक्षा बंधन’ के बॉयकॉट पर अब अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जो फिल्म नहीं देखना चाहते…
ये भी पढ़े : सारा अली खान ने न्यूयॉर्क वेकेशन से शेयर किया वीडियो, मस्ती के मूड में आई नजर
ये भी पढ़े : सोनम कपूर की डिलीवरी डेट से पहले हुई तबियत खराब, फोटो शेयर कर लिखा-कई बार प्रेग्नेंसी खूबसूरत नहीं होती
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.