Girl Dance On Hrithik Roshan Song Video: सोलशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं. इस वायरल वीडियो में एक खूबसूरत लड़की साड़ी पहने ऋतिक रोशन के सुपरहिट गाने ‘धूम मचाले’ पर गजब का डांस करती दिख रही हैं, लड़की का डांस ही नहीं उसके एक्सप्रेशन भी लोगों को दिल जीत रहे हैं.
ऋतिक रोशन के गाने पर किया लड़की ने बेहद जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लड़की का यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर @aylighiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि लड़की किसी इवेंट में सिर्फ मेहमान बनकर गई थी, लेकिन वहां मौजूद सभी लोगों ने उससे डांस करने की मांग करी और लोगों के इतना कहने के बाद उन्हें मना करना मुश्किल हो गया, ऐसे में लड़की को डांस करना पड़ा. लड़की ने अपे पसंदीदी गाने ‘धूम मचाले’ को चुना, जो ऋतिक रोशन के सुपरहिट गाने में से एक हैं. इसके बाद लड़की ने साड़ी और हाई हील्स में ऐसा धमाकेदार डांस किया और सभी को हैरान कर दिया.
ऋतिक रोशन का फीमेल वर्जन है लड़की
ऋतिक रोशन के सुपरहिट गाने ‘धूम मचाले’ पर लड़की का यह जबरदस्त डांस वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. नेटिजन्स ये वायरल डांस वीडियो देखकर लड़की को ऋतिक रोशन का फीमेल वर्जन बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘गजब का डांस है.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ऋतिक रोशन के डांस स्टेप्स उसने हूबहू कर दिखाए.’ ऐसे ही तरह के कई सारे रिएक्शन सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर मिल रहे हैं. अब तक इस वा.रल वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, हजारो कमेंट और लाखों लाइकमिल चुके हैं.