Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Viral Pizza Delivery Boy: स्कूल की दोस्त ने उड़ाया डिलीवरी बॉय का मजाक? वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, जानें क्या है पूरा सच

Viral Pizza Delivery Boy: स्कूल की दोस्त ने उड़ाया डिलीवरी बॉय का मजाक? वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, जानें क्या है पूरा सच

Pizza Delivery Boy Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक लड़की अपने दोस्त का मजाक उड़ा रही है, जो पिज्जा डिलीवरी बॉय है. इस वीडियो पर लोग आक्रोशित हो रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 30, 2026 11:35:35 IST

Mobile Ads 1x1

Viral Video Fact Check: अगर आप अपने किसी दोस्त से सालों बाद मिले, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? हमें लगता है कि आपको बहुत खुशी होगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिज्जा डिलीवरी बॉय सड़क पर अपनी स्कूल की दोस्त से टकरा जाता है. वीडियो में, वह लड़की उस पल को रिकॉर्ड करती है और कुछ ऐसा कर देती है, जो नेटिजंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. देखें वीडियो और जानें पूरा सच. 

क्या है वायरल वीडियो?

वायरल वीडियो में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय सड़क पर अपनी स्कूल की दोस्त से सालों बाद टकराता है. इसके बाद वह लड़की वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहती है. ‘यह मेरा दोस्त है, जिससे मैं आज ही मिली हूं. स्कूल के दिनों में, ये हमें बहुत पढ़ने वाली बहुत सारी वीडियोज भेजा करता था. अब वह 30 साल का है, और आज वह डोमिनोज में डिलीवरी बॉय का काम करता है.’ आगे वह लड़के से पूछती है, ‘डोमिनोज में काम करके कैसा लग रहा है? क्या तुम्हें स्कूल के दिन याद हैं?’ वह मुस्कुराते हुए जवाब देता है कि हां, उसे बहुत कुछ याद है. वीडियो के अंत में लड़की हंसते हुए कहती हैं कि ये वीडियो वह सभी को भेजेगी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 

नेटिजंस का फूटा गुस्सा

इस वीडियो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘कम से कम वह ईमानदारी का काम तो कर रहा है. उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए.’ दूसरे यूजर ने बोला- ‘भाई जिंदगी में पहले ही जीत चुके हो. जिंदगी में संतुष्ट रहना ही सबसे ज़्यादा मायने रखता है.’ इसके अलावा अन्य यूजर्स ने कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है. वहीं कुछ लोग लड़की को गलत बता रहे हैं. 

आखिर क्या है वीडियो का सच?

वीडियो जब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, तो वीडियो में मौजूद लड़कियों ने एक और वीडियो बनाकर बताया कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो था. उसने कहा कि ये है वो डिलीवरी वाला लड़का. यानी कि आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया था. 

MORE NEWS