Viral Video Fact Check: अगर आप अपने किसी दोस्त से सालों बाद मिले, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? हमें लगता है कि आपको बहुत खुशी होगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिज्जा डिलीवरी बॉय सड़क पर अपनी स्कूल की दोस्त से टकरा जाता है. वीडियो में, वह लड़की उस पल को रिकॉर्ड करती है और कुछ ऐसा कर देती है, जो नेटिजंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. देखें वीडियो और जानें पूरा सच.
क्या है वायरल वीडियो?
वायरल वीडियो में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय सड़क पर अपनी स्कूल की दोस्त से सालों बाद टकराता है. इसके बाद वह लड़की वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहती है. ‘यह मेरा दोस्त है, जिससे मैं आज ही मिली हूं. स्कूल के दिनों में, ये हमें बहुत पढ़ने वाली बहुत सारी वीडियोज भेजा करता था. अब वह 30 साल का है, और आज वह डोमिनोज में डिलीवरी बॉय का काम करता है.’ आगे वह लड़के से पूछती है, ‘डोमिनोज में काम करके कैसा लग रहा है? क्या तुम्हें स्कूल के दिन याद हैं?’ वह मुस्कुराते हुए जवाब देता है कि हां, उसे बहुत कुछ याद है. वीडियो के अंत में लड़की हंसते हुए कहती हैं कि ये वीडियो वह सभी को भेजेगी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
This is how a human being should NOT behave.
Mocking an old schoolmate for earning his living as a delivery boy is not confidence. It is moral bankruptcy.
This woman has failed not only as a friend but as a human being. And in this process, she has also failed the upbringing of… pic.twitter.com/6e0eRQ7ajE
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) January 29, 2026
नेटिजंस का फूटा गुस्सा
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘कम से कम वह ईमानदारी का काम तो कर रहा है. उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए.’ दूसरे यूजर ने बोला- ‘भाई जिंदगी में पहले ही जीत चुके हो. जिंदगी में संतुष्ट रहना ही सबसे ज़्यादा मायने रखता है.’ इसके अलावा अन्य यूजर्स ने कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है. वहीं कुछ लोग लड़की को गलत बता रहे हैं.
आखिर क्या है वीडियो का सच?
वीडियो जब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, तो वीडियो में मौजूद लड़कियों ने एक और वीडियो बनाकर बताया कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो था. उसने कहा कि ये है वो डिलीवरी वाला लड़का. यानी कि आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया था.
Important: A few more lessons.
Good News:
It has now emerged that the earlier video was a scripted prank. If that is true, it is a actually good news that the inhuman behaviour was not real.But this episode has revealed something far more disturbing.
One thing still remains… https://t.co/0aiWh10YdW pic.twitter.com/uWLb1KXGLV
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) January 30, 2026