Goldi Yadav Bhojpuri Songs: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव (Bhojpuri Singer Goldi Yadav) के गाने जब भी मार्केट में आते हैं तो धमाल जरूर मचाते है. वह अपने मस्ती भरे अंदाज के साथ-साथ अपनी खूबसूरत आवाज के लिए भी जानी जाती हैं. गोल्डी यादव के गाने अक्सर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होते हैं. भोजपुरी सिंगर ने कई खूबसूरत और लोकप्रिय गाने दिए हैं, जिन्हें लोग लगातार सुनते हैं और फैन्स सराहते भी हैं. लोगों को इनके गाने रिलीज होने का इंतजार भी रहता है.
गाने में लगाया आंचल सिंह ने तड़का
इस बीच फैन्स की मांग को पूरा करते हुए गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गाना ‘पिपरवा के भूत’ रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने की बात करें तो यह देसी और लोकल फ्लेवर का मिश्रम है. गोल्डी यादव की दमदार आवाज और गाने के मजेदार बोल इसे और मजेदार बना रहे हैं. गाने में तड़का लगाया है आंचल सिंह ने, जिनका अंदाज इस गाने को सोशल मीडिया पर पॉपुलर कर रहा है.
गोल्डी की दमदार आवाज में गाना बना खास
गोल्डी यादव का यह भोजपुरी सॉन्ग ‘पिपरवा के भूत’ इन दिनों खूब चर्चा में है. रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर ही लोग तेजी से पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. सॉन्ग में गोल्डी यादव की दमदार आवाज सुनने को मिलती है. इस सॉन्ग में आंचल सिंह की अदाएं लोगों को खूब पसंद आ रही है. सॉन्ग लिखा है- पंकज रावत ने, जिनके चटपटे, मस्ती भरे और हंसी-मजाक से भरे बोल भी फैन्स को पसंद आ रहे हैं. आशीष विश्वकर्मा का एनर्जी से भरपूर म्यूजिक गाने में चार चांद लगा रहा है.
21 दिसंबर को रिलीज हुआ है सॉन्ग
बता दें कि गोल्डी यादव का यह सॉन्ग रविवार (21 दिसंबर 2025) को सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह जानकर हैरानी होगी कि 22 दिसंबर सुबह 7 बजे लॉन्च की जानकारी दी गई थी. गाने का ऑडियो ऑडियोमैक जैसे प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है, जहां इसे खूब सुना जा रहा है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर #piparwakebhoot से ट्रेंड करने लगा था. गोल्डी यादव के लोकप्रिय गानों की बात करें तो ‘धक धक करेला जियरवा’ बहुत लोकप्रिय हुआ है. इसे यूट्यूब पर खूब सुना भी जाता है. इस गानें दिया मुखर्जी और स्नेहा बकली हैं. इस कड़ी में उनका पॉपुलर गीत ‘लाग जाला मरचा पिया’ भी शामिल है.