India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Congratulates Shankar Mahadevan and Zakir Hussain for Win Grammy Awards 2024: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रविवार, 4 फरवरी की शाम (भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 6.30 बजे) ग्रैमी अवॉर्ड्स के नाम रही। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (69th Grammy Awards) समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें दुनियाभर की म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। ग्रैमी अवॉर्ड्स में इस बार भारतीय कलाकारों का जलवा रहा, जिन्होंने 8 ग्रैमी स्टेच्यूज जीते हैं।
अब इस बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी कलाकारों को बधाई दी है। जिन भारतीय कलाकारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में जीत हासिल की, उनमें उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain), राकेश चौरसिया (Rakesh Chaurasia), शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), सेल्वागणेश विनायकम (V.Selvaganesh) और गणेश राजगोपालन (Ganesh Rajagopalan) शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) लिखा, “ग्रैमी में आपकी शानदार सफलता के लिए बधाई। संगीत के लिए आपके बेहिसाब हुनर और समर्पण ने दुनियाभर में लाखों दिलों को जीता है। भारत आज गर्व महसूस कर रहा है। यह पुरस्कार इस बात का सबूत हैं कि आप कितनी मेहनत करते हैं। यह उपलब्धि नयी पीढ़ी के कलाकारों को भी बड़े सपने देखने और संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगी।”
खुद तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके संगीतकार रिकी केज ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि भारत को इस बार 8 ग्रैमी स्टेच्यूज मिले हैं। बेला फ्लेक्स के लिए उस्ताद जाकिर हुसैन और राकेश चौरसिया ने दो ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते।
गिटारिस्ट जॉन मैकलॉगलिन के फ्यूजन बैंड शक्ति की तीसरी एल्बम दिस मोमेंट के लिए उस्ताद जाकिर हुसैन (तबला), शंकर महादेवन (गायक), सेल्वागणेश विनायक्रम (परक्यूशनिस्ट) और गणेश राजगोपालन (वायलिन वादक) को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया। जाकिर हुसैन ने राकेश चौरसिया (बांसुरी वादक) के साथ पश्तो के लिए भी ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।
खास बात यह है कि इस बार पीएम मोदी का नाम भी ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में नजर आया। एबन्डेंस इन मिलेट्स को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें पीएम मोदी फीचर हुए हैं। इस गीत को फालू शाह और गौरव शाह ने तैयार किया था।
फालू, गौरव शाह, केन्या ऑटी, ग्रेग, गोन्जालेज और सौम्या चटर्जी ने इसे लिखा और कम्पोज किया था। गाने में पीएम मोदी की स्पीच का इस्तेमाल किया गया था और वो फीचर भी हुए हैं। इस कैटेगरी में पश्तो ने जीत हासिल की है, जिसमें बेला फ्लेक, एडगर मेयर और राकेश चौरसिया फीचर हुए हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…