India News ( इंडिया न्यूज़ ) Greta marries Baumbach after dating : हॉलीवुड के फेमस कपल नोआ बाउम्बाच (Noah Baumbach)और ग्रेटा गेरविग (Greta Gerwig) शादी के बंधन में बंध गए है। बता दें ग्रेटा गेरविग ने नोआ बाउम्बाच को 12 साल डेट किया। जब जाकर दोनों शादी की है। हाल ही में बार्बी फिल्म में दोनों ने एक साथ काम किया। जिसको लेकर दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बता दें, 2011 में आधिकारिक तौर पर डेटिंग शुरू करने से पहले 2010 की फिल्म “ग्रीनबर्ग” पर मुलाकात हुई थी। तभी से दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे।

2010 में हुई मुलाकात

कपल की मुलाकात 2010 की ड्रामा फिल्म “ग्रीनबर्ग” के सेट पर हुई थी, जिसे बॉमबाक ने निर्देशित और सह-लिखित किया था। गेरविग ने बेन स्टिलर के साथ फिल्म में अभिनय किया। उस समय बाउम्बाच अपनी पत्नी जेनिफर जेसन लेह से अलग हो गए थे। ऐसा माना जाता है कि उनके विभाजन ने बॉमबाक की “मैरिज स्टोरी” की पटकथा को बढ़ावा दिया , जिसमें एडम ड्राइवर ने अभिनय किया था।

वायरल हुई तस्वीर

कॉन्सर्ट में गेरविग ने सफेद सूट पहना था, जबकि बाउम्बाच ने नीली शर्ट और टाई के साथ नेवी सूट पहना था,जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें –

Shilpa Shetty ने अपने परिवार संग पहुंची उदयपुर में की जंगल सफारी, अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर में भी किए दर्शन

Merry Christmas Trailer: ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की दिखी शानदार केमिस्ट्री