ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / हंसिका मोटवानी पर ग्रोथ हार्मोंस के इंजेक्शन का लगा था आरोप, अब एक्ट्रेस ने किया सच का खुलासा

हंसिका मोटवानी पर ग्रोथ हार्मोंस के इंजेक्शन का लगा था आरोप, अब एक्ट्रेस ने किया सच का खुलासा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 18, 2023, 4:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हंसिका मोटवानी पर ग्रोथ हार्मोंस के इंजेक्शन का लगा था आरोप, अब एक्ट्रेस ने किया सच का खुलासा

Hansika Motwani

इंडिया न्यूज़: (Hansika Motwani) बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) फिल्मों में आने से पहले से ही एक सफल चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने ‘शाका लाका बूम बूम’ जैसे सीरियल से टीवी पर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद हंसिका फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आईं और फिर गायब हो गई। इसके कुछ सालों बाद हंसिका को फिल्मों में लीड रोल प्ले करते हुए देखा गया। उनका अचानक से बड़ा हो जाना, लोगों को हैरान कर गया और हंसिका से तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए। उन पर कईं आरोप भी लगे कि हार्मोनल इंजेक्शन के ज़रिए उन्होने ऐसा किया है। अब इन आरोपो के बाद हंसिका ने सालों बाद अपनी सफाई दी है।

  • हंसिका पर लगे थे हार्मोनल इंजेक्शन लगवाने के आरोप
  • हंसिका ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी
  • मां ने भी दिया था करारा जवाब

 

हंसिका पर लगाए थे ग्रोथ हार्मोंस के इंजेक्शन का आरोप

आपको बता दें कि एक्ट्रेस हंसिका को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आखिरी बार 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में देखा गया था। इसके 3 साल बाद, 15 साल की उम्र में, उन्होंने देसमुदुरु में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल प्ले किया। उसके बदले हुए रूप को देखकर कईं लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि हंसिका को जरूर जल्दी बड़े होने के लिए हार्मोन के इंजेक्शन दिए गए हैं। बता दें कि अपनी वेब सीरीज हंसिका का लव शादी ड्रामा के हालिया एपिसोड पर एक्ट्रेस ने कहा, “यह सेलिब्रिटी होने का खामियाजा है। लोगों ने कहा कि मेरी मां ने मुझे एक औरत बनाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए हैं।”

हंसिका की मां ने भी दिया था ये करारा जवाब

अब करीब डेढ़ दशक पहले ही एक्ट्रेस हंसिका की मां मोना मोटवानी ने भी इन आरोपों पर अपनी सफाई दी थी। उन्होंने कहा, “अगर यह सच है, तो मुझे टाटा, बिड़ला, किसी करोड़पति से ज्यादा अमीर होना चाहिए। अगर यह सच है, तो मैंने कहा होता कि मैंने अपनी बेटी को दिया है, तुम भी आओ, आ कर अपनी हड्डी बड़ी करवाओ। मैं इस बात से हैरान हूं कि जो लोग यह लिखते हैं, उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती है क्या? हम पंजाबी लोग हैं, हमारी बेटियां 12 से 16 साल की उम्र तक बड़ी हो जाती हैं।”

हंसिका की शादी पर बनी वेब सीरीज़

हंसिका मोटवानी के रियलिटी शो हंसिका की लव शादी ड्रामा का प्रीमियर पिछले शुक्रवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया गया है। यह शो पिछले साल हुआ एक्ट्रेस की शादी पर बना है। इसमें उनके और पति सोहेल खतुरिया के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के इंटरव्यू भी शामिल हैं।

Tags:

Bollywood NewsBollywood News 2023BOLLYWOOD NEWS IN HINDIhansika motwanilatest bollywood newslatest news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT