India News (इंडिया न्यूज़), Hansika Motwani, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बता दें, अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को अपने सबसे अच्छे दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ सात फेरे लेकर शादी के बन्धन में बधी हैं।

बता दें, शादी के बाद हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में पहली बार अभिनेत्री और उनकी मां ने हार्मोनल इंजेक्शन लगाने को लेकर रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी हैं। दरअसल हंसिका मोटवानी को लेकर कहा जाता है कि उनकी मां ने उन्हें यंग दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए थे।

हार्मोन इंजेक्शन पर अभिनेत्री की मां ने किया बड़ा खुलासा

मीडिया इंटरव्यू में इन्हीं रुमर्स पर हंसिका और उनकी मां मोना ने खुलकर बात करते हुए बताया की “शुरुआत में तो हम लोगों को बहुत तकलीफ होती थी। कितने साल तो हमलोग बहुत चुप रहे। यहां तक कि ऐसे ऐसे इलजाम लगाए गए थे हम पर कि जैसे मैंने हंसिका को कोई इंजेक्शन दिया उसे बड़ा होने के लिए। कोनसा इंजेक्शन है? मुझे बता दो में बिड़ला, टाटा से मैं अमीर हो जाऊंगी। तुमको भी देती हूं, उन्हें भी देती हूं और फिर मैं पैसे कमाती हूं। कौन सी मां ऐसा कर सकती है? या कुछ और क्या ऐसा कोई इंजेक्शन है जो आपकी हड्डियों को लंबा कर दे?”

‘मुझे टैटू से भी लगता है डर’

वही इंटरव्यू के दौरान हंसिका ने रुमर्स पर बताया की, “हम इसे छिपाने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी। आज तक, मैं इंजेक्शन नहीं ले सकती। मैं टैटू नहीं बनवा सकती क्योंकि मुझे सुइयों से डर लगता है।

यह भी पढ़ें: ड्रामा क्वीन को जेल में से ही मारने के लिए जाल बिछा रहा पति आदिल