India News (इंडिया न्यूज़), HanuMan With Yogi Adityanath, दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद ‘हनुमान‘ की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। फिल्म निर्माता प्रशांत वर्मा ने अपनी मुलाकात से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें फ्रेम में तेजा सज्जा के साथ योगी आदित्यनाथ को भी देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी से मिली ‘हनुमान’ टीम
‘हनुमान’ के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा, अभिनेता तेजा सज्जा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अपनी मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए, प्रशांत ने लिखा, “आपसे मिलना वास्तव में सम्मान की बात थी सर योगी आदित्यनाथ हनुमान बनाने में हमारे प्रयासों के लिए आपका प्रोत्साहन और मान्यता वास्तव में प्रेरणादायक है। एक ऐसे नेता को देखकर विनम्र महसूस हुआ जो परंपरा और नवीनता के संलयन को महत्व देता है।” सिनेमा, समर्थन के लिए और हमें नई जमीन तोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आभारी हूं!”
फिल्म ‘हनुमान’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में 4.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और दूसरे दिन दोगुनी कमाई यानी 8.05 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि अभी भी गिनती जारी है, ‘हनुमान’ का घरेलू कलेक्शन लगभग 147.21 करोड़ रुपये है।
‘हनुमान’ के बारे में
‘हनुमान’ पौराणिक तत्वों से भरपूर एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है। जहां तेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका निभाई है, वहीं विनय राय ने खलनायक की भूमिका निभाई है। फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और राज दीपक शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़े:
- Fighter First Review: राकेश रोशन ने फाइटर का रिव्यू किया शेयर, फिल्म की बताई खासियत
- Mine Collapse: अफ्रीका के माली में अवैध सोने की खदान धंसी, 70 से ज्यादा की मौत
- Republic Day 2024: 2024 का गणतंत्र दिवस है बेहद खास, कर्तव्य पथ पर परेड…